UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP) को तगड़ा झटका लग सकता है. दावा है कि लालगंज से बसपा सांसद संगीत आजाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं. बीएसपी सांसद और लालगंज से पूर्व विधायक आजाद अरीमर्दन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.बीएसपी सांसद की मुलाकात पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.


विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से बसपा के पूर्व विधायक व लालगंज सांसद बीजेपी की संपर्क में है. इससे पहले  पूर्व विधायक और सांसद RSS के मीटिंग में भी शामिल हो चुके हैं.


चर्चा है कि बीएसपी सांसद बीजेपी में शामिल हो सकती हैं, हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि संसद के शीतकालीन संत्र के दौरान पीएम से मुलाकात हुई और अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की.


UP Politics: अखिलेश यादव को बड़ा झटका, नेताजी के बनाए मंच ने किया किनारा, सपा की सियासत के हुए अलग



पीएम मोदी से मुलाकात करतीं संगीत आजाद


संगीता आजाद ने किया पोस्ट
पीएम से मुलाकात के संदर्भ में संगीता आजाद ने फेसबुक पर पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा- शीतकालीन शत्र के दौरान  प्रधानमंत्री से मुलाक़ात का मौक़ा मिला और मिलकर आज़मगढ़ के विकास के लिए आज़मगढ़ से दिल्ली के लिए नयी वन्दे भारत ट्रेन एवं मंदूरी हवाई अड्डे से आज़मगढ़ से दिल्ली , मुंबई , कोलकत्ता के लिये हवाई जहाज़ चलाने की मांग, मांगपत्र द्वारा सौंपा और प्रधानमंत्री ने आश्वासन भी दिया मुझे विश्वास है कि आज़मगढ़ की जनता की अपेक्षायें शीघ्र पूरी होंगी. 



इससे पहले जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव के भी कांग्रेस में शामिल होने की खबरें थीं. उन्होंने शीतकालीन सत्र के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी. हालांकि बाद में बसपा सांसद ने इस मुलाकात को राजनीतिक नजरिए से न देखे जाने की बात कही.