UP News: मायावती के जन्मदिन पर बसपा को मिलेगी संजीवनी? 75 जिलों में पार्टी करने जा रही ये काम
Mayawati Birthday: बसपा नेता विश्वनाथ पाल ने कहा कि वह राम मंदिर पर किसी तरह की राजनीति किये जाने के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को धर्म की राजनीति नहीं करनी चाहिए.
BSP Chief Mayawati Birthday: लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अपनी नेता मायावती के जन्मदिन पर प्रदेश के सभी 75 जिलों में जनसभा का आयोजन करेगी. इसके अलावा पार्टी की जन्म दिवस (15 जनवरी) के अवसर पर 'बहन जी ऐप' भी लांच करने की योजना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'नमो ऐप' की तर्ज पर बनाये गये इस ऐप से पार्टी युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास करेगी.
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से एक विशेष बातचीत में बताया,‘‘ बहन मायावती के जन्म दिवस (15 जनवरी) पर इस बार पार्टी प्रदेश के सभी 75 जिलों में जनसभाओं का आयोजन कर रही है. इन जनसभाओं में प्रदेश की जनता को बसपा की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी.’’
उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी दो तीन महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए इन जनसभाओं का आयोजन कर रही है. उनसे जब पूछा गया कि क्या पार्टी लोकसभा चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन से कोई समझौता करेगी? तो बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा,‘‘इस बारे में कोई भी निर्णय बहन जी (मायावती) ही लेंगी. हम लोग तो बस एक कार्यकर्ता भर हैं. पार्टी में सारे निर्णय बहन जी ही लेती हैं.’’
बसपा नेता पाल से जब कहा गया कि मायावती ने पहले ही कहा है कि वह लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगी, तो उन्होंने कहा,‘‘ अगर हमारी नेता ने कह दिया है कि हमारी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी तो हम सब पार्टी कार्यकर्ता पूरे दम खम के साथ अकेले चुनाव मैदान में उतरेंगे और चुनाव जीत कर दिखायेंगे.’’
बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि पार्टी की प्रदेश की सभी 80 सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने पिछले वर्ष जुलाई में घोषणा की थी कि उनकी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों के साथ ही राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.
मायावती ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ ही नवगठित विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’(इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस ) की भी आलोचना की थी और आरोप लगाया था कि उनमें से कोई भी दलितों और उत्पीड़ित वर्गों के अनुकूल नहीं है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन पर पार्टी जिला स्तर पर शक्ति प्रदर्शन करेगी. इसमें लोकसभा क्षेत्र के दावेदारों की भीड़ जुटाने की क्षमता से लोकप्रियता का आकलन होगा.
मैं अयोध्या में ही पैदा हुआ हूं- विश्वनाथ पाल
2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा और समाजवादी पार्टी (सपा) ने गठबंधन किया था. गठबंधन सहयोगियों में से, बसपा 10 सीट के साथ सबसे अधिक लाभान्वित हुई थी जबकि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पांच सीट जीतने में सफल हुई थी. अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर पाल ने कहा, ‘‘ मैं अयोध्या में ही पैदा हुआ हूं और वहीं का रहने वाला हूं. मेरी मां बचपन से ही मुझे गोद में लेकर राम जन्मभूमि में दर्शन करने जाती थी. इसलिए मुझसे आपका पूछना व्यर्थ हैं कि मैं प्राण प्रतिष्ठा में जाऊंगा या नहीं. जब मैं अयोध्या में ही रहता हूं तो मेरा जब मन होगा मैं दर्शन करने चला जाऊंगा.’’
धर्म की राजनीति नहीं करनी चाहिए- विश्वनाथ पाल
बसपा नेता पाल ने कहा कि वह राम मंदिर पर किसी तरह की राजनीति किये जाने के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को धर्म की राजनीति नहीं करनी चाहिए. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बसपा अध्यक्ष मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किये जाने के बाद वह (आकाश) काफी सक्रिय हो गये हैं .
'बहन जी ऐप' होगा लॉन्च
सूत्रों के मुताबिक आकाश 15 जनवरी को मायावती के हाथो 'बहन जी ऐप' लांच करवा सकते हैं.इस ऐप का उद्देश्य अधिक से अधिक ऐसे युवाओं को पार्टी से जोड़ना होगा जो पार्टी की विचारधारा से तो सहमत हैं लेकिन पार्टी की नीतियों के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन 15 जनवरी को होता है. लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में बसपा नेता का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया जाता है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जन्मदिन को ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाते हैं.