UP Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने हाल ही में एलान किया था कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. इसी बीच अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने कल शनिवार (20 जनवरी) को उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के बसपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा जिला अध्यक्षों आदि की एक विशेष बैठक बुलाई है.


बसपा कार्यालय लखनऊ में सुबह 11 बजे होने वाली बसपा की इस बैठक में खासकर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों व उसके लिए उम्मीद्वारों के चयन आदि कार्यों की समीक्षा/चर्चा होगी. इसके साथ ही चुनाव से संबंधित आगे की तैयारियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये जाएंगे. मायावती ने हाल ही में अपने जन्मदिन के मौके पर मीडिया के सामने साफ कहा था कि 2024 चुनाव में बसपा किसी से गठबंधन नहीं करेगी. लोकसभा चुनाव अकेले लड़कर बेहतर रिजल्ट लाएंगे. इस दौरान मायावती ने कहा था कि गठबंधन में चुनाव से हमारी पार्टी को नुकसान होता है.


हमारा वोट प्रतिशत भी घट जाता है- मायावती


इसके साथ ही मायावती ने कहा था कि गठबंधन करने से हमारा वोट प्रतिशत भी घट जाता है और अन्य दल को फायदा होता है. इसलिए, अधिकांश पार्टी बसपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ना चाहती हैं. हमारी पार्टी अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़कर बेहतर नतीजे लाएगी. हम इसलिए चुनाव अकले लड़ते हैं क्योंकि इसका सर्वोच्च नेतृत्व एक दलित के हाथ में है.


गठबंधन से बसपा को फायदा कम, नुकसान ज्यादा


मायावती ने कहा था कि गठबंधन कर बसपा का पूरा वोट गठबंधन की पार्टी को चला जाता है, जबकि उस गठबंधन का वोट, विशेषकर अपर कास्ट वोट बसपा को नहीं मिलता. गठबंधन से बसपा को फायदा कम, नुकसान ज्यादा होता है. उन्होंने कहा कि सवर्ण वोट बसपा पर ट्रांसफर नहीं होते. इसलिए बसपा किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. सांप्रदायिक सोच वाली पार्टी से दूरी रखेंगे. अधिकांश दलों की मानसिकता जातिवादी है.


Ramlalla Pran Pratishtha समारोह का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, की गई थी ये मांग