UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के संदर्भ में सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश की राजनीति पर टिकी हुई है. सभी यह जानने को उत्सुक हैं कि बहुजन समाज पार्टी अपने दावे पर अडिग रहते हुए भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन यानी INDIA अलायंस का हिस्सा नहीं बनेंगी या बसपा के फैसले में कोई लचीलापन आएगा. यूं तो मायावती पहले ही एलान कर चुकी हैं कि INDIA और भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA किसी का भी हिस्सा नहीं बनेंगी और यूपी में अकेले चुनाव लड़ेंगी. हालांकि अब खबर है कि अपने जन्मदिन के मौके पर वह गठबंधन को लेकर अहम एलान कर सकती हैं.
जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को मायावती 11 बजे प्रेस वार्ता करेंगी. उसी दिन लोकसभा चुनाव में उनका किसी से गठबंधन होगा या नहीं उसका ऐलान करेंगी. इसके अलावा 15 जनवरी को ही बसपा सभी 75 जिलों में छोटी छोटी सभायें करेगी. चूंकि मायावती ने जिलों में केक काटने से मना किया है ऐसे में 15 जनवरी के दिन बसपा गरीबों में कम्बल और मिष्ठान वितरण का काम करेगी. इसके बाद 26 जनवरी के आस पास मायावती दिल्ली में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.
बसपा पर कांग्रेस और सपा में रार!
दीगर है कि कांग्रेस चाहती है कि बसपा, इंडिया अलायंस में साथ आए. कांग्रेस का मानना है कि अगर बसपा गठबंधन के साथ आएगी तो दलित और मुस्लिम मतों का बिखराव नहीं होगा. हालांकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच, बसपा के अलायंस में एंट्री पर तकरार है. शनिवार को ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मायावती और बसपा पर भरोसे के संकट का दावा कर चुके हैं.
इसके अलावा सपा, साल 2019 के चुनाव का जिक्र करना नहीं भूलती जब पार्टी ने बसपा के साथ अलायंस किया था. हालांकि तब सपा उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिले और बसपा 10 सीटें जीतने में कामयाब हो गई. सपा का दावा है कि बसपा, अपना वोट ट्रांसफर नहीं करती या नहीं करा पाती है.