UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी से झटका लगने के बाद आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद अब सपा-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ ताल ठोंकना शुरू कर दिया है. सपा ने नगीना सीट से मनोज कुमार को प्रत्याशी बनाया है जिसके बाद चंद्रशेखर अकेले मैदान में कूद गए हैं, आज वो कई नुक्कड़ सभाओं के जरिए जनसंपर्क करेंगे.
चंद्रशेखर आजाद नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में ढेला अहीर, टंढेरा, गोपालपुर, दरियापुर, जमालपुर कीरत और गल्लाखेड़ी में दिनभर नुक्कड़ जनसभाएं करेंगे. इस दौरान वो घर-घर जाकर जनसंपर्क कर लोगों से बात करेंगे और अपनी रणनीति के बारे में बताएंगे. इसके साथ ही उन्होंने एक नंबर जारी कर उनकी पार्टी से लोगों के जुड़ने का आह्वान किया है.
नुक्कड़ सभाओं से करेंगे जनसंपर्क
चंद्रशेखर आजाद ने पहले ही नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया था, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि वो सपा कांग्रेस गठबंधन की ओर से प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं. माना जा रहा था कि सपा उनके कि लिए नगीना सीट को छोड़ सकती है. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ अखिलेश यादव ने नगीना से सपा प्रत्याशी को उतारकर उन्हें झटका दे दिया है.
चंद्रशेखर आजाद ने 2022 में हुए मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव में सपा गठबंधन के साथ चुनाव प्रचार किया था, जिसके बाद उनके इंडिया गठबंधन में शामिल होने की चर्चा भी की जा रही थी. लेकिन बात बिगड़ गई.
चंद्रशेखर लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस के खिलाफ मैदान में आ गए हैं. पिछले दिनों उन्होंने दावा किया था कि वो नगीना से चुनाव जरूर लड़ेंगे चाहें उन्हें कोई सपोर्ट करे या न करे. चंद्रशेखर ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं ने यहां बहुत मेहनत की है.
चंद्रशेखर आजाद के मैदान में आने से नगीना सीट पर लड़ाई दिलचस्प हो जाएगी. इस सीट पर बीजेपी ने ओम कुमार को प्रत्याशी बनाया है. हालांकि बसपा ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं. अगर बसपा भी अपना प्रत्याशी उतारती है तो लड़ाई चौतरफा हो जाएगी.