Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के 'मिशन-80 में' मदद करेगी चौरसिया महासभा, यूपी में निकालेगी रथ यात्रा
Lok Sabha Elections 2024: चौरसिया समाज 1 मार्च से जनचेतना रथ यात्रा निकलने जा रहा है. ये रथ यात्रा लखनऊ के 1090 चौराहे से शुरू होकर पूर्वांचल समेत यूपी के अलग-अलग 35 जिलों से होकर गुजरेगी.
![Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के 'मिशन-80 में' मदद करेगी चौरसिया महासभा, यूपी में निकालेगी रथ यात्रा Lok Sabha Election 2024 UP Chaurasia Mahasabha take out Rath Yatra in Lucknow Help BJP Mission 80 ANN Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के 'मिशन-80 में' मदद करेगी चौरसिया महासभा, यूपी में निकालेगी रथ यात्रा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/29/ba1a3393e0a4c5c7713f432a4a73fbe71709206540767487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के कुछ ही दिन बचे होने के पहले बीजेपी सब छोटी बड़ी जातियों और समाज को अपने साथ जोड़ना चाहती है. उसी क्रम में चौरसिया समाज ने भी बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर राजधानी लखनऊ से 1 मार्च से एक रथ यात्रा की शुरुआत होगी. यह रथ यात्रा पूर्वांचल समेत उत्तर प्रदेश के 35 अलग-अलग चौरसिया बाहुल्य क्षेत्र से होकर गुजरेगी और चौरसिया समाज के बीच में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की नीतियों को बताएगी.
बीजेपी ने यूपी में ओबीसी वोटबैंक को अपने साथ मे लाने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है. मोहन यादव के माध्यम से यादव वोट बैंक में सेंधमारी करने के बाद अब ओबीसी के चौरसिया वर्ग के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है. इसके लिए कल 1 मार्च से चौरसिया समाज जनचेतना रथ यात्रा निकलने जा रहा है. ये रथ यात्रा लखनऊ के 1090 चौराहे से शुरू होकर पूर्वांचल समेत यूपी के अलग-अलग 35 जिलों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा के माध्यम से चौरसिया महासभा यूपी और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में प्रचार करेगी. इस रथ पर एक भव्य श्री राम मंदिर मॉडल भी लगाया गया है.
सपा, बसपा और कांग्रेस पर साधेंगे निशाना
इस रथ यात्रा के दौरान सपा, कांग्रेस, बसपा पर चौरसिया समाज की अनदेखी पर चौपाल लगाएगी चौरसिया महासभा. इस चौपाल में बताया जाएगा कि प्रधानमंत्री और योगी सरकार ने चौरसिया समाज के लिए कितनी लाभकारी योजनाएं लाई हैं. आपको बता दें कि यूपी के वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली जैसे कई जिलों में चौरसिया वोट बैंक बड़ी भूमिका में. इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी ओबीसी मोर्चा के बीजेपी प्रदेश संयोजक ऋषि चौरसिया को सौंपी गई है. इस कार्यक्रम की शुरुआत रथ को हरी झंडी दिखाकर की जाएगी, जिसमें कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, दयाशंकर सिंह समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)