Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस और सपा का चरित्र आतंकवाद समर्थक,' राम मंदिर के मुद्दे पर सीएम योगी ने विपक्ष को घेरा
UP Lok Sabha Election 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के मुद्दे पर विपक्ष को निशाने पर लिया है. सीएम योगी ने विपक्ष को राम भक्तों पर गोली चलाने वाला बताया है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) विपक्ष को लेकर आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. राम मंदिर के मुद्दे पर सीएम योगी ने एक बार विपक्ष पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को राम भक्तों पर गोली चलाने वाला बताया है और कहा कि ये लोग राम के अस्तित्व को नाकारने वाले है. सीएम योगी ने कहा कि इनसे ये उम्मीद करना कि ये लोग भारत की आस्था का सम्मान कर सकें और राष्ट्र नायकों का सम्मान कर सकें, ये गलत होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग राम भक्तों पर गोली चलाने वाले लोग हैं, राम के अस्तित्व को नाकारने वाले लोग हैं. इनसे भारत की आस्था और राष्ट्र नायकों का सम्मान करने की उम्मीद करना गलत है. सीएम योगी ने कहा कि राम गोपाल यादव का जो बयान है, ये इंडिया गठबंधन की वास्तविकात को प्रदर्शित करता है. ये लोग वोट बैंक के लिए ऐसा कर रहे हैं. सीएम योगी ने आग कहा कि कांग्रेस ,सपा ये लोग हमेशा राम मंदिर को विरोध करते थे.
सीएम योगी ने कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना
राम मंदिर को लेकर सीएम योगी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस चाहती थी की राम मंदिर का फैसला न आये. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. कांग्रेस और सपा का चरित्र आतंकवाद समर्थक है. इनकी नीति आतंकवाद समर्थक है. रामगोपाल यादव का बयान कांग्रेस और इंडिाय गठबंधन के सचाई को दिखाता है. गौरतलब है कि सपा नेता राम गोपाल यादव ने अपने एक बयान में खुद बड़ा राम भक्त बताते हुए सीएम योगी पर हमला बोला था. लोकसभा चुनाव में राम मंदिर सियासी मुद्दा बना हुआ है. देश भर में आज तीसरे की मतदान प्रक्रिया चल रही है तो वहीं राम मंदिर का मुद्दा सियासत का केंद्र बनाय हुआ है.
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में पानी की टंकी से मिला महिला का शव, लोगों ने बताया रात को क्या हुआ था?