UP Politics: यूपी में 'मिशन 80' को धार देने पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर किया मंथन
UP Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा शुक्रवार को यूपी की सीतापुर (Sitapur) पहुंचे, जहां उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन किया.
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तैयारी के साथ जुटी हुई हैं. इस बीच शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी यूपी पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी की बैठक में हिस्सा लिया और आगे की चु्नावी रणनीति को लेकर मंथन किया. बीजेपी की ये बैठक सीतापुर में पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए चुनावी रणनीति तैयार करने के सिलसिले में बुलाई गई थी, जिसमें भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए.
बीजेपी की बैठक में शामिल होने पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा ने पहले यहां के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नैमिषारण्य में मां ललिता देवी मंदिर में विधि विधान के साथ दर्शन एवं पूजा की. इसके बाद वो यहां के संतों से भी मिले. भाजपा नेताओं के मुताबिक, भजनलाल शर्मा बाद में सीतापुर शहर गए, जहां उन्होंने एक रिसॉर्ट का उद्घाटन किया और भाजपा की लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की एक बैठक में हिस्सा लिया.
लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन
बीजेपी नेता के अनुसार, इस बैठक का एजेंडा आगामी चुनाव के लिए तीन जिलों में फैले पांच लोकसभा क्षेत्रों सीतापुर, मिश्रिख, लखीमपुर, धौरारा और हरदोई के लिए रणनीति तैयार करना था. बैठक के दौरान जिले के लोकसभा प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, राज्य मंत्री सुरेश राही और राकेश राठौड़ समेत सीतापुर से भाजपा सांसद राजेश वर्मा मौजूद रहे .
बीजेपी बैठक को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा परिवार का प्रत्येक सदस्य 400 से अधिक सीटों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरे समर्पण के साथ काम कर रहा है. शुक्रवार शाम को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
यूपी में बीजेपी ने सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में पार्टी हर सीट को लेकर गहन मंथन में जुटी हुई है. इसके साथ ही हर सीट पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर भी मंथन किया जा रहा है.
UP Politics: सपा-कांग्रेस गठबंधन में बगावत पर RLD की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'प्यासा मर जाना बेहतर'