UP Politics: अखिलेश की सियासी जमीन पर सीएम मोहन यादव उगाएंगे बीजेपी की फसल, यादव महाकुंभ के लिए आएंगे लखनऊ
UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी, यूपी में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के दौरे लगा रही है. चुनाव से पहले बीजेपी अखिलेश यादव की काट खोज रही है.
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत गरम हैं. प्रदेश में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की काट के लिए बीजेपी ने बड़ा दांव चला है. यादव वोटबैंक में सेंध लगाने के लिए बीजेपी ने यूपी के मैदान में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को उतार दिया है. 3 मार्च को वो लखनऊ पहुंच रहे हैं जहां यादव महाकुंभ में वो हिस्सा लेंगे.
एक महीने के भीतर ये दूसरी बार होगा जब मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, यूपी के दौरे पर होंगे. वह 3 मार्च को राजधानी लखनऊ आएंगे जहां बीजेपी के यादव महाकुंभ में हिस्सा लेंगे. इससे पहले भी वो अखिलेश यादव के गढ़ आज़मगढ़ पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की बैठक में हिस्सा लिया था और आगे की रणनीति को लेकर मंथन किया.
अखिलेश यादव को चुनौती देंगे मोहन यादव
3 मार्च 2024 को मोहन यादव, यादव महाकुंभ में शामिल होंगे. राजधानी लखनऊ में अभी से इस कार्यक्रम को उकेर पोस्टर लग गए गए हैं. ये पोस्टर कार्यक्रम के आयोजक मनीष यादव की और से लगवाए गए हैं. जिसमें यादव समाज के लोगों को बड़ी संख्या में एकत्रित होने का आह्वान किया गया है.
जानें- बीजेपी की क्या है रणनीति?
बीजेपी ने यूपी के यादव बाहुल लोकसभा सीटों पर यादवों का समर्थन हासिल करने की रणनीति बनाई है. इसी के तहत पार्टी की ओर से यादवों समाज को रिझाने के लिए यादव महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है. यादव मतदाता सपा का वोटबैंक रहे हैं और लंबे समय से एकमुश्त सपा को सपोर्ट करते रहे हैं. बीजेपी की रणनीति है कि जहां पर भी यादव अधिक संख्या में हैं वहाँ मोहन यादव को आगे किया जाए.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का चेहरा आगे करके बीजेपी ये दिखाने की कोशिश करेगी कि अगर भाजपा में ही हर समाज के लोगों को आगे बढ़ने का मौक़ा मिलता हैं लेकिन अगर वहीं यादव मतदाता सपा के समर्थन में जाते हैं तो सिर्फ सैफई परिवार के लोग ही आगे बढ़ेंगे. बीजेपी सपा पर अक्सर परिवारवाद का आरोप लगाकर हमले भी करती रही है.