UP Lok Sabha Chunav 2024: योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्णिम युग के रूप में भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्लोबल पावर बनने की ओर अग्रसर है. हम सभी ने बदलते हुए भारत को देखा है. बदलते भारत में सुरक्षा, सम्मान, विकास परियोजनाएं और गरीब कल्याण योजनाओं का कोई कमी नहीं है. सीएम योगी पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार के लिए वोट की अपील की. 


सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, गुरु नानक देव का जन्म जिस भूमि पर हुआ था, वह कभी अखंड भारत का हिस्सा था. कांग्रेस के कुटिल चालों से देश का विभाजन हुआ, लेकिन सिख भावना और भारत की आस्था का सम्मान करते हुए पीएम मोदी के नेतृत्व में करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण संभव हो पाया. सीएम ने कहा कि भारत के हिंदू धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों ने खुद को बलिदान कर दिया था. 


सीएम योगी ने बताया वोट का महत्व
सीएम ने कहा कि पीलीभीत एक ओर कृषि के लिए जाना जाता है तो वहीं अपनी अद्भुत कला के लिए भी जाता है. गन्ना किसान यहां की मिठास को देश-प्रदेश व दुनिया में पहुंचाने का कार्य करते हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में संभव हो पाया कि किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान अब समय पर हो रहा है, अन्यथा पहले कई-कई वर्ष लगते थे और गन्ना किसान देखता रह जाता था. 


सीएम योगी ने कहा कि, दस वर्ष में हमने बदलते भारत को देखा है. यह आपके एक वोट की कीमत ने किया है. आपका वोट गलत हाथों में जाता था तो भ्रष्टाचार में संलिप्त, सुरक्षा- नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली, आतंकियों को बिरयानी खिलाने वाली, देश में उपद्रव करवाने वाली और अन्नदाता किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली सरकारें आती थीं.


ये भी पढ़ें: Basti News: पेट्रोल पंप में चोरी का बस्ती पुलिस ने किया खुलासा, तीन चोरों को किया गिरफ्तार