Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी विपक्षी दलों से कहीं ज्यादा आगे निकल गई है. भले ही अभी तक चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ हो लेकिन बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार की जमीनी तैयारी का एक राउंड पूरा कर लिया है. 


उत्तर प्रदेश से दिल्ली की सत्ता का रास्ता निकलता है, ऐसे में पार्टी ने यहां की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य को पाने के लिए पार्टी पूरे जी-जान से जुटी हुई है. बीजेपी ने जनवरी महीने की शुरुआत से ही चुनाव की जमीन को तैयार करना शुरू कर दिया था. ढाई महीने के इस अभियान में सीएम योगी पूरे प्रदेश में सौगातों की बौछार कर दी. 


चुनाव प्रचार का पहला दौर पूरा
आगामी चुनाव के पहले चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले ढाई महीने से पूरब से पश्चिम तक के जिलों का दौरा कर रहे हैं. जहां उन्होंने न सिर्फ बूथ लेवल पर पार्टी के पुनर्गठन किया बल्कि कई सम्मेलन कर पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्री भी दिया. इसके साथ ही तमाम योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास का तोहफा भी दिया है. 


सीएम योगी ने जनवरी से ही चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए थे, इस दौरान उन्होंने कई जिलों का दौरा किया. इसके साथ ही कई बार अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर और मथुरा समेत कई धार्मिक शहरों के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने धार्मिक स्थानों के पुनर्निमाण कार्यों पर जोर दिया.


तमाम मंत्री गए गांव
सीएम योगी के साथ प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री भी ग्राम यात्रा के तहत गांवों में जा-जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं और प्रवास भी कर रहे हैं ताकि ज्यादा लोगों को जोड़ा जा सके हैं. 


बीजेपी का पहला राउंड पूरा होने के बाद अब अगले राउंड की तैयारी भी तेज हो गई है. चुनाव की तारीखों का एलान होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रदेश में कई रैलियां और रोड शो का प्लान बनाया गया है.


UP Politics: कौन हैं कांग्रेस में शामिल होने वाले अमनमणि त्रिपाठी? सपा-बसपा से रहा नाता, पत्नी की हत्या का आरोप