UP Lok Sabha Chunav 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान देश व आम जनता के प्रति कांग्रेस की जो मानसिकता थी, वह कल एक बार फिर उजागर हुई है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी कहीं न कहीं यह सब इशारे थे. सैम पित्रोदा ने कल जो बात कही है,  2011, 12, 13 में तत्कालीन मंत्री पी. चिदंबरम के द्वारा भी इन सब चीजों की बार-बार वकालत की जाती थी. 


सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के संसाधनों को लगभग 60-65 वर्षों तक लूटा. अब उसकी नीयत आम जनता की संपत्ति पर लगी हुई है. इस कारण अब वह विरासत टैक्स की बात कर रहे हैं. नॉर्थ ईस्ट, असम व देश के अन्य भागों में करोड़ों घुसपैठिए, रोहिंग्या आए हैं, इनके पीछे कांग्रेस के वोट बैंक की पॉलिसी है. यह पहले से ही देश की कीमत पर राजनीति करते रहे हैं. विरासत टैक्स भी उसी का हिस्सा है. 


कांग्रेस पर बरसे सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ यह टैक्स लादकर आम जनता को तबाह करेंगे. उनकी संपत्तियों को जबरन कब्जे में लेंगे, फिर घुसपैठिए को देंगे, जिनका भारत से कोई संबंध नहीं है. सैम पित्रोदा ने कांग्रेस के प्रयास की उसी मंशा को उजागर किया है. यह तो अच्छा हुआ कि 2014 में कांग्रेस की विदाई हो गई, वरना कांग्रेस तभी लागू कर चुकी होती. सैम पित्रोदा की बात वही है, जो पी. चिदंबरम कह चुके हैं और कांग्रेस कर चुकी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि इंडी गठबंधन के मंसूबों को खारिज करने के लिए लोकतांत्रिक अधिकार का सही प्रयोग करें. 


सीएम योगी ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने कहा है कि हम मुसलमानों को 32 फीसदी आरक्षण देंगे. यह चीजें सच उजागर करती हैं. कांग्रेस के सांसद पद के प्रत्याशी भी सैम पित्रोदा की बातों का समर्थन कर रहे हैं. यह चीजें दिखाती हैं कि इनकी मंशा देश के प्रति अच्छी नहीं है. अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ी जाति के लोगों को मिले संवैधानिक अधिकारों से यह लोग वंचित करना चाहते हैं. उनके अधिकारों को जबरन लूटना और विरासत टैक्स के आधार पर देश को तबाह करना चाहते हैं. आमजन को इनके प्रति सतर्क रहना होगा. कांग्रेस व इंडी गठबंधन के लोगों के मंसूबों को खारिज करने के लिए लोकतांत्रिक अधिकार का सही प्रयोग करना होगा.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabh Election 2024: 'बीजेपी में कहीं न कहीं घबराहट है', कन्नौज से अखिलेश यादव के नामांकन दाखिल करने पर बोलीं डिंपल यादव