(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी बोले- 'पाकिस्तान में खाने के लाले पड़े, 1947 में विभाजन के दौरान...'
UP Lok Sabha Election 2024: अमरोहा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर निशाना साधा है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: अमरोहा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanat) ने शुक्रवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां खाने के लाले पड़े हुए हैं, वहीं आज भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के 80 करोड़ लोगों को पिछले चार वर्षों से मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है. योगी आदित्यनाथ भाजपा उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर के समर्थन में एक राजनीतिक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस रैली को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी संबोधित किया.
मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में वर्ष 1947 में विभाजन के दौरान पाकिस्तान का भू-भाग ज्यादा था जबकि वहां आबादी कम थी. आज पाकिस्तान की आबादी करीब 23 से 24 करोड़ है, फिर भी वहां खाने के लाले पड़े हैं. वहीं भारत में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के 80 करोड़ लोगों को पिछले चार वर्षों से मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है. यह बदलते और नए भारत की तस्वीर है.
सीएम योगी ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब हमें ‘विकसित भारत’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘ग्लोबल लीडर’ (वैश्विक नेता) के रूप में आगे बढ़ने के लिए लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करनी है, ताकि तीसरी बार फिर मोदी सरकार को देश का नेतृत्व सौंपकर ये लक्ष्य हासिल किए जा सकें. प्रधानमंत्री मोदी नए भारत के शिल्पी के रूप में ‘विकसित भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं जिसके फलस्वरूप आज देश में सुरक्षा का बेहतर वातावरण है तथा 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान और गौरव बढ़ा है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में जो परिवर्तन हो रहा है, वह अद्भुत और अभूतपूर्व है. यह परिवर्तन दुनिया के लिए कौतूहल और आश्चर्य का विषय बना हुआ है. यह प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच से ही संभव हो पाया है. योगी ने कहा कि यह सब जनता द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों के इस्तेमाल से संभव हो पाया है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में जनता से वोट मांगी. इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री जसवंत सिंह सैनी, विधान परिषद सदस्य सरदार हरि सिंह ढिल्लों, विधायक महेंद्र खड़गवंशी, राजीव तरारा, हरेंद्र सिंह तेवतिया, और भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: 'यूपी नया इतिहास बनाने वाला है', अमरोहा में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी