UP Lok Sabha Election 2024: दानिश अली पर सीएम योगी का सीधा हमला, कहा- यहां का सांसद भारत माता की जय नहीं बोल पाया
UP Lok Sabha Election 2024:हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में अमरोहा के बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के लिए जनसभा करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने जुबानी हमला बोला.
![UP Lok Sabha Election 2024: दानिश अली पर सीएम योगी का सीधा हमला, कहा- यहां का सांसद भारत माता की जय नहीं बोल पाया lok sabha election 2024 up CM Yogi adityanath direct attack on Danish Ali in amroha UP Lok Sabha Election 2024: दानिश अली पर सीएम योगी का सीधा हमला, कहा- यहां का सांसद भारत माता की जय नहीं बोल पाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/07/65b95060580421716806601244bc3e341712460474314899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के अमरोहा में चुनावी प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां के सांसद और कांग्रेस नेता दानिश अली पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अमरोहा ने पहले 2019 में गलती की, जिसे सबने लोकसभा में देखा, यहां का बीएसपी का सांसद लोकसभा मे भारत माता की जय नहीं बोल पाया
हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में अमरोहा के बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के लिए जनसभा करने पहुंचे सीएम ने कहा कि अब तो कोई पटाखा भी तेजी से फोड़ता है, तो पाकिस्तान पहले डर जाता है.. और सफाई देता है की ये हमने नहीं फोड़ा.
Lok Sabha Chunav 2024: UP में BJP को अनुप्रिया पटेल ने फंसाया? चार सीटों पर पेंच अटका, खींचतान जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)