Lok Sabha Election 2024: 'अपने स्वार्थ और परिवार के बाहर नहीं सोच सकते सपा, BSP और कांग्रेस'- सीएम योगी
UP Lok Sabha Election 2024: बुलंदशहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले विकास के कार्य ठप पड़े थे, किसान आत्महत्या कर रहा था, महिलाएं असुरक्षित थी.
UP Lok Sabha Chunav 2024: बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र के झांझर में गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा के समर्थन में जनसभा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम में गौतम बुद्ध लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया सहित तमाम भाजपा के विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे. वहीं इस कार्यक्रम में बुलंदशहर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरेंद्र यादव व उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव रालोद छोड़ भाजपा में शामिल हो गए.
गौतम बुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जोरदार स्वागत किया जिसके बाद जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आप एक नए भारत में है जिन लोगों ने वर्ष 2014 का चुनाव के साक्षी है वह लोग इस बात को जानते होंगे 2014 में कैसा भारत में मतदान हुआ था जिसमें परस्पर विश्वास था लोगों के मन में आक्रोश था. देश के अंदर कहीं आतंकवाद, कहीं नक्सलवाद, कहीं अलगाववाद का माहौल था जो सिर चढ़कर बोल रहा था. विकास के कार्य ठप पड़े थे. किसान आत्महत्या कर रहा था महिलाएं असुरक्षित थी, कल्याणकारी योजनाओं में लूट पड़ रही थी.
सीएम योगी ने सरकार की उपलब्धियां
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, हमने अब बदलते भारत को देखा है. सीमा सुरक्षित हुई है दुनिया में सम्मान बढ़ा है. महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए तीन तलाक की प्रथा समाप्त हो गई, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसा होना चाहिए यह सिकंदराबाद सबसे नजदीक है और जेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है. इंडिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट आपके पास बन रहा है इसका सबसे बड़ा लाभ सिकंदराबाद और जेवर को होने जा रहा है. देश में सिक्स लाइन हाईवे बने मेट्रो आ गई है. देश की कनेक्टिविटी रेलवे फ्रेंड कॉरिडोर का जंक्शन दादरी में बन रहा है.
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत से लेकर तमाम गरीबों के लिए योजनाएं चलाई जा रही है. अगर किसी के पास आयुष्मान का कार्ड नहीं है और वह बीमार है तो उसके लिए जनप्रतिनिधि या पीड़ित स्वयं हमें लेटर लिखे हम तो प्रधानमंत्री की जन धन योजना से हम उसे पेमेंट करवा देते हैं ताकि उसके घर में आर्थिक तंगी ना हो. मुझे मालूम है घर में कभी मर जाता है तो उसके परिवार की स्थिति क्या होती होगी, बीमारी के कारण उसके परिवार पर बोझ ना बढ़ने पाए इसकी जिम्मेदारी सरकार कर रही है. नारी गरिमा के लिए 12 करोड़ घरों में शौचालय का निर्माण 10 करोड़ गरीब महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजन का गैस का कनेक्शन 4 करोड़ गरीबों के सिर ढकने के लिए आवास, यमुना अथॉरिटी में जिन लोगों के वर्षों से मामले लंबित थे उन सब का समाधान कराया है.
विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना
वहीं विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, यह योजना पहले भी चल सकती थी लेकिन पहले देश के हित के बारे में सोचने वाले लोग नहीं थे. पहले तो अपने परिवार के बारे में सोचने वाले लोग थे. उनके परिवार में और मोदी के परिवार में मोदी का परिवार 140 करोड़ का भारत है. उनके लिए राष्ट्र पहले है और कांग्रेस सपा बसपा के लिए पहले अपना परिवार महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थ और परिवार के बाहर ये सोच भी नहीं सकते. देश का सबसे विकसित क्षेत्र में से एक बनने जा रहा है नोएडा यहां के प्रति व्यक्ति क्या है देश के प्रति व्यक्ति की आय से सबसे अधिक होने जा रही है. इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से डॉक्टर महेश शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: नामांकन से पहले भोलेनाथ के दरबार में पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी, मंदिर के बाहर हुए दंडवत