UP Lok Sabha Chunav 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (3 अप्रैल) को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित किया. सीएम योगी आदित्यनाथ फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के शमशाबाद क्षेत्र में पहुंचे और जन चौपाल को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर आगरा के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार राष्ट्रवाद की भावना के साथ काम कर रही है, जबकि विरोधी दल के लोग परिवार को लेकर आगे चल रहे हैं. विपक्ष की पार्टी परिवारवाद पर राजनीति कर रही है, एक तरफ फैमिली फर्स्ट वाले लोग हैं और एक तरफ नेशन फर्स्ट वाले लोग हैं. उन्होंने जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की है. यह पहला चुनाव होगा जब चुनाव होने से पहले ही जनता के आधार पर परिणाम दिखाई दे रहे हैं.


सीएम योगी ने की मोदी सरकार के कार्यों की सराहना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, नरेंद्र मोदी तीसरी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. जहां एक ओर शाम के समय व्यापारी और बेटी अपने घर से नहीं निकाल पाते थे और रात को थानों में ताले लग जाया करते थे. वहीं आज उत्तर प्रदेश में अपराधी भय से कांप रहा है, अपराधी जेल में ही रहना चाहता है और जेल से बाहर आने को तैयार नहीं है. अपराधी गले में तख्ती टांग कर थाने पहुंचकर खुद सरेंडर कर रहा है और बस मांग कर रहा है कि जान को बख्श दो. यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है. अयोध्या में राम मंदिर बन गया है जहां लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.  एक ओर कानून व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अयोध्या में राम मंदिर और पौराणिक स्थलों का विकास किया जा रहा है. फतेहपुर सीकरी भूमि भी पौराणिक स्थल है यहां बाबा बटेश्वर धाम है.


फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर जन चौपाल को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दो कार्यकाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की सरकार के नेतृत्व में भारत में जो बदलाव हुए हैं वह पूरी दुनिया देख रही है. विश्व में भारत की एक छवि अलग बनकर सामने आई है. पहले हमारी सीमाओं में घुसपैठ हुआ करता था, अब किसी की हिम्मत नहीं है कि हमारी सीमाओं में घुसपैठ करने के लिए सोच भी सके. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को पता है कि अगर हमारी सीमा में घुसपैठ किया तो परिणाम क्या होंगे, यह नए और विकसित भारत का चेहरा है. 


"मोदी की गारंटी पर है भरोसा"
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 से पहले भारत की स्थिति क्या थी आप सब ने देखी है और 2014 के बाद देश कितना बदला है और विकसित हुआ है यह सबके सामने है, यह मोदी की गारंटी है कि गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. उज्ज्वला योजना, हर घर नल से जल योजना चलाई जा रही है, कानून व्यवस्था बेहतर है, देश में इकोनामिक विकास हो रहा है, उत्तर प्रदेश विकसित हो रहा है और अब गुंडे माफिया भयभीत है और आम लोग आराम से अपना जीवन यापन कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir News: राम नवमी पर अयोध्या न आने की अपील, जानें राम मंदिर ट्रस्ट ने ऐसा क्यों कहा