UP Lok Sabha Chunav 2024: औरैया जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र के जनता महाविद्यालय अजीतमल में पहुंचे सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर राम शंकर कठेरिया के लिए जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौथे चरण में होने वाले चुनाव के लिए इटावा लोकसभा सीट के लिए जनसभा करने पहुचे थे. सीएम ने मंच पर कहा कि देश की आवाज में इटावा का स्वर होना चाहिए, एक बार फिर मोदी सरकार होनी चाहिए.


सीएम योगी ने कहा कि ये लोग धार्मिक आधार पर बांट रहे हैं. स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की मृत्यु पर बीजेपी के नेता घर पर जाकर सांत्वना देने गए, मैं स्वयं गया और पीएम मोदी ने भी दुख व्यक्त किया था लेकिन कल्याण सिंह की मृत्यु पर कोई भी सपा का नेता नहीं गया लेकिन एक माफिया की मौत पर कब्र पर फतीहा पढ़ने सभी गए.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्ष में जो कार्य किए है. भारत के सर्वाधिक विकास के लिए आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए सुरक्षा सम्मान समृद्धि के लिए जो प्रयास किए गए हैं उसी के परिणाम आज फलीभूत होते दिखाई पड़ रहे हैं. दुनिया के अंदर भारत का सम्मान बड़ा है. आतंकवाद नक्सलवाद पूरा समाप्त हो चुका है. समय से सफाई हुई इसीलिए पाकिस्तान सफाई पहले दे देता है.


कांग्रेस के 70 साल के विकास पर उठाए सवाल
सीएम योगी ने जनता पूछा कि, देश के अंदर आतंकवाद का और नक्सलवाद को कौन भड़का रहा था डकैती कौन डाल रहा था ? विकास को जो बड़े-बड़े प्रोजेक्ट हैं. एक्सप्रेसवे, हाईवे, रेलवे, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, ट्रिपल आईटी और नीट इससे कौन वंचित कर रहा था. उन्हीं के बारे में बताने के लिए आज मैं आया हूं. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी संस्थान बोल रहे हैं गरीबों के लिए कार्य हुआ है.


कांग्रेस बसपा और सपा सरकार में जो विकास 70 साल में नहीं हो पाया वह पीएम मोदी ने 10 साल में कर दिखाया है. 60 लाख लोगों को प्रतिवर्ष पांच लाख की बीमा योजना का लाभ दिया गया. 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि, 10 करोड़ घरों में उज्जवला योजना, होली और दीपावली में फ्री में सिलेंडर मिलता है. 4 करोड़ जनता को आवास मिले हैं.


बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, पहले गरीब भूखों मरता था, किसान आत्महत्या करता था, रोजगार न होने के कारण युवा पलायन कर रहे थे, व्यापारी और बेटी असुरक्षित थे, माफिया सत्ता पर हावी  होकर गरीबों की जमीन पर कब्जा करते थे. इनके पास गरीबों को देने के लिए कुछ नही था, आतंकवादियों को ये लोग बिरयानी खिलाते थे. कांग्रेस और सपा का गठबंधन धोखा देने के लिए हुआ है.


कांग्रेस पर लगाया देश के बंटवारे का आरोप
सीएम योगी ने कहा कि, कांग्रेस ने 1947 में देश बांटा, और अब विरासत टैक्स लगाने की बात कह कह रही है जिसपर कांग्रेस और सपा का हक होगा. अल्पसंख्यक को उनकी रुचि के अनुसार भोजन देंगे, हमारा बहुसंख्यक समाज मांस नहीं खाता, ये लोग गौकशी के लिए आगे बढ़ रहे. ये हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कांग्रेस की सरकार थी और सपा बसपा कांग्रेस का सपोर्ट कर रही थी, तब कांग्रेस ने हमारे भगवान के लिए गलत बात कही थी. काशी और अयोध्या के बाद अब ब्रज भूमि की बारी है. भारत की आस्था का सम्मान होगा.


ये भी पढ़ें: 'काशी और अयोध्या के बाद अब मथुरा...', सीएम योगी ने गोकशी का जिक्र कर सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना