Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, पैसे बांटने का वीडियो हुआ था वायरल
UP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने वायरल वीडियो पर कहा था कि कुछ गलत लोग मेरी वीडियो को वायरल करते हैं और करते रहेंगे, मैंने अपनी पेंशन के पैसे को गरीबों में बांटा है.
![Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, पैसे बांटने का वीडियो हुआ था वायरल Lok Sabha Election 2024 UP code of conduct violation Case registered against Fatehpur Sikri congress candidate ramnath sikarwar ann Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, पैसे बांटने का वीडियो हुआ था वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/0a79abda1ce2f1ec1917234ef209c93b1714145216568487_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Chunav 2024: आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आगरा के थाना हरीपर्वत में चुनाव आयोग फ्लाइंग स्कॉड (उड़न दस्ता) की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है. पैसे बांटने को लेकर पूर्व में वायरल हुए वीडियो को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी अपना बयान दे रहे हैं और उनके बयान के आधार पर पुष्टि हुई है कि कहा था कि मैं अपनी पेंशन से पैसे को गरीबों बांट रहा हूं और बांटता रहूंगा. आगरा के थाना हरीपर्वत में कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर दिया गया है.
रामनाथ सिकरवार पर आरोप है कि पैसे बांटने की बात कहना आचार संहिता उल्लंघन की श्रेणी में आता है इसके चलते हैं आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज किया गया है. फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार में 10 अप्रैल को कांग्रेस के संकल्प पत्र विमोचन के कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि रामनाथ सिकरवार का पैसे बांटते का एक वीडियो वायरल हुआ था.
कांग्रेस पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
वहीं वायरल हुए वीडियो पर बोलते हुए रामनाथ सिकरवार ने कहा था कि, कुछ गलत लोग मेरी वीडियो को वायरल करते हैं और करते रहेंगे, मैंने अपनी पेंशन के पैसे को गरीबों में बांटा है और गरीबों को कपड़े भी बाटूंगा. जब इस बारे में कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस समय वीडियो वायरल हुआ था उस समय आचार संहिता लागू नहीं थी जबकि दिया गया बयान 10 अप्रैल का है और उस समय आचार संहिता लागू थी. थाना हरीपर्वत में कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के खिलाफ 171F, 188 और 144 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार की मुश्किल बढ़ सकती है. आगरा के थाना हरीपर्वत में कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के खिलाफ आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है और प्रलोभन देने जैसे बयान दिए हैं, जो आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आता है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से रामनाथ सिकरवार कांग्रेस प्रत्याशी है. रामनाथ सिकरवार अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. अब उनकी मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है क्योंकि आचार संहिता उल्लंघन का मामला थाना हरीपर्वत में दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Kushinagar Murder Case: अवैध संबंध का राज खुलने के डर से चाचा ने भतीजे का किया था मर्डर, अब पुलिस ने दबोचा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)