Lok Sabha Election 2024: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बता दिया क्यों छोड़ी थी BJP? जानें क्या किया दावा
UP Lok Sabha Electionjn 2024: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रोपवे का निर्माण किया जा रहा जबकि वाराणसी को मेट्रो की आवश्यकता है. रोजगार के लिए बनारस के युवा तरस रहे हैं.
Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. टिकट फाइनल होने के बाद पहली बार काशी पहुंचे तो अजय राय का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकजुटता भी दिखाई.
इसके अलावा अजय राय भी ने भी सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि काशी की जनता और यह कार्यकर्ता ही हमारी ताकत है. इन्हीं के साथ हम चुनावी मैदान में होंगे. इनका आशीर्वाद रहेगा तो हम जरूर प्रधानमंत्री मोदी को दोबारा गुजरात भेजेंगे. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि 10 सालों में सरकार की नीतियों से जनता पूरी तरह त्रस्त है. बनारस में हर जगह तोड़फोड़ और अनावश्यक कार्य किए गए हैं.
रोजगार के लिए तरस रहे युवा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रोपवे का निर्माण किया जा रहा जबकि बनारस को मेट्रो की आवश्यकता है. रोजगार के लिए बनारस के युवा तरस रहे हैं. इसके अलावा 2009 में भाजपा छोड़ने की वजह के सवालों पर अजय राय ने कहा कि अटल जी के समय भारतीय जनता पार्टी में सभी लोगों के विचारों का समर्थन किया जाता था. सबको एक साथ लेकर वह चलते थे. अटल जी वटवृक्ष की तरह थे लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी दो लोगों के ही इशारे पर चलती है. पूरी तरह से बीजेपी में तानाशाही और हिटलर शाही हावी हो रहा था इसलिए हमने भारतीय जनता पार्टी छोड़ी.
अमेठी से कांग्रेस पार्टी की तरफ से क्या गांधी परिवार से होगा कोई प्रत्याशी. सवालों का जवाब देते हुए अजय राय ने कहा कि - क्यों जब प्रधानमंत्री मोदी दो जगह से चुनाव लड़ सकते हैं, तो राहुल गांधी वायनाड के अलावा अमेठी से चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी भी 2014 में दो जगह से चुनाव लड़े थे. इसलिए राहुल गांधी भी वायनाड के अलावा अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं. इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि काशी के जनता के आशीर्वाद से ही चुनाव लड़ूंगा, और जनता ही इनको करारा जवाब देगी.