Congress Ajay Rai News: पांच बार विधायक रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लिए साल 2023 बेहद खास रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव और 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भी लगातार काम करते रहे अजय राय को इनाम तब मिला जब अगस्त महीने में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें यूपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी. ऐसे में आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में उनकी सबसे बड़ी परीक्षा मानी जा रही है. एबीपी लाइव ने नए साल नए संकल्प (2024) को लेकर उनसे खास बातचीत की है.


नया वर्ष 2024 आपके लिए किन मायनों में खास है?


अजय राय ने कहा कि निश्चित तौर पर प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह दिन एक नई ऊर्जा और संकल्प का एहसास करने वाला दिन होता है. एक आम व्यक्ति की तरह हमारी भी यही इच्छा है कि अपने समाज और देश के लिए निरंतर बेहतर करने की प्रेरणा के साथ 2024 में प्रवेश हो. हम भगवान काशी विश्वनाथ और मां गंगा के भक्त हैं इसलिए सभी देशवासियों को अनेक मंगलकामनाओं के साथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं.


2024 से आपको सबसे बड़ी उम्मीद क्या है, क्या आगामी लोकसभा चुनाव आपके जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा है?


कांग्रेस नेता ने कहा कि राजनीतिक जीवन शुरू होने के बाद से ही सभी चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण रहे हैं. निश्चित तौर पर 2024 लोकसभा चुनाव भी जनता विरोधी नीतियां और तानाशाही रवैया वाली सरकार को सत्ता से दूर करने वाला साबित होगा. हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य जनपदों में बड़ी हुंकार के साथ चुनावी मैदान में होंगे. काशी के साथ-साथ अन्य शहरों में वर्तमान सरकार की नीतियां जनता के खिलाफ रही है उसके कई प्रमाण हैं, और आगामी चुनाव में भी हम इन्हीं नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे. इसी संकल्प के साथ हम 2024 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे. 


2024 नए वर्ष के दिनों में क्या आप जनता के बीच समय बिताएंगे या परिवार के बीच? 


उन्होंने कहा कि जनता ही हमारा परिवार है और उसके लिए निरंतर कार्य करते रहना हमारे जीवन का उद्देश्य है. बीते 4 महीने पहले हमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभालने का अवसर मिला, लगातार कांग्रेस पार्टी को उत्तर प्रदेश में मजबूत करने की दिशा में हम कार्यकर्ताओं की मदद से कार्य कर रहें हैं. 20 दिसंबर से सहारनपुर से शुरू हुए यूपी जोड़ो अभियान के माध्यम से हम लोगों से मिल रहे हैं. उनका पूरा समर्थन और प्यार मिल रहा है. 31 दिसंबर को भी हम शाहजहांपुर में होंगे और अपने समर्थकों और जनता के बीच नए साल का स्वागत करेंगे. 


2023 या उसके पहले बीते वर्षों की सबसे बड़ी चुनौतियां कौन सी रहीं? 


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जीवन के किसी भी पल को हमने चुनौती नहीं माना है, हमारा संकल्प और उद्देश्य साफ रहा है कि हमेशा जनता हित के लिए काम करना है. बीते वर्षों में हमने देखा है कि काशी के धरोहर और विरासत को किस प्रकार से चोट पहुंचाई गई, लोकतांत्रिक मूल्यों का देश में हनन हुआ जिसके खिलाफ आवाज बुलंद करना हमारा कर्तव्य है और आगामी 2024 वर्ष में हम इसके खिलाफ पूरी ताकत से हुंकार भरेंगे. 


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir Opening: प्राण प्रतिष्ठा से पहले राममय होगी यूपी, 14-22 जनवरी तक सभी जिलों में होगी रामकथा और सुंदरकांड