Lok Sabha Election 2024: बिहार में नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को छोड़कर दोबारा एनडीए के साथ जाकर नौवीं बार सीएम पद की शपथ ले ली हैं जिससे विपक्षी दलों की एकजुटता को करारा झटका लगा है. इस बीच यूपी में भी हालात ज़्यादा अच्छे नहीं दिख रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस को ग्यारह सीटों को देने का एलान कर दिया है लेकिन, कांग्रेस इस पर सहमत नहीं दिखाई दे रही है. यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने साफ़ कर दिया कि अभी सीटों को लेकर बात की जा रही हैं. 


यूट्यूब चैनल यूपी तक से बात करते हुए अजय राय ने अखिलेश यादव द्वारा ग्यारह सीटें दिए जाने के फ़ैसले पर असहमति जताई. उन्होंने कहा कि मैं सभी साथियों को कहना चाहूंगा कि अखिलेश जी का जो भी निर्णय आया है, उस पर हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व मुकुल वासनिक के नेतृत्व में जो कमेटी बनी है वो निर्णय ले रही है. बहुत का सकारात्मक और अच्छे वातावरण में बातचीत चल रही है. इसका परिणाम बहुत जल्द आने वाला है. 


11 सीटों पर मानने को तैयार नहीं कांग्रेस
अजय राय के बयान के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस फ़िलहाल को अखिलेश यादव के फैसले पर सहमति जताने के मूड में नहीं है. अगर ऐसा होता है कि यूपी में भी इंडिया गठबंधन के बीच दरार दिखाई दे सकती हैं. अखिलेश यादव लगातार महीने के आखिर तक यूपी में सीटों के बँटवारे का फ़ॉर्मूला तय होने की बात कहते रहे हैं. दोनों दलों के बीच तीन राउंड की बातचीत भी हुई. लेकिन शनिवार को सपा अध्यक्ष ने कांग्रेस को ग्यारह सीटें देने का एलान कर दिया. 


बिहार में पहले ही नीतीश कुमार के जाने से इंडिया गठबंधन को करारा झटका लगा है, पश्चिम बंगाल में भी सीएम ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया हैं पंजाब में भी आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ नहीं दिख रही और यूपी में मायावती के भी साथ आने की उम्मीद लगभग ख़त्म सी हो गई है. ऐसे में अगर सपा के साथ भी कांग्रेस का तालमेल बिगड़ता है तो मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. कांग्रेस जल्द इस पर अपना रुख़ साफ़ नहीं करती हैं तो बिहार से मुश्किलें यूपी में भी खड़ी हो सकती हैं.


UP News: जगदगुरू रामभद्राचार्य ने 'विभीषण' से कर दी नीतीश कुमार की तुलना, कहा- 'वो पलटूराम तो हैं ही'