Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनावों के लिए अभी करीब पांच महीने का वक्त बाकी है, लेकिन सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही है. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले कांग्रेस पार्टी संगठन की सक्रियता बढ़ रही है. यूपी कांग्रेस आज दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक कर 2024 लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर मंथन करेगी. आज होने वाली इस बैठक में उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अपने 4 महीने के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड भी देंगे. तो वहीं, 2024 लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर मंथन भी होगा. अजय राय के साथ कुल 41 नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है, जिसमे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेता शामिल है.
गठबंधन की स्थिति पर भी होगी चर्चा
दिल्ली में हो रही है इस बैठक में इंडिया एलाइंस पर भी चर्चा होगी . कांग्रेस पार्टी की बैठक यूपी के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है . कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों को तीन हिस्सों में बांट रखा है जिसमें पहली श्रेणी में 30 सीटें, दूसरी श्रेणी में भी 30 सीटें और तीसरी श्रेणी में 20 सीटों को रखा गया है . इसमें पहले 30 सीटें वह है जहां कांग्रेस पिछले 20 सालों में मजबूत रही है.
बैठक में ये नेता होंगे शामिल
आज की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, विधायक आराधना मिश्रा मोना , विधायक वीरेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन अनिल यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरे, अजय कुमार लल्लू , राजेश मिश्रा, डॉ निर्मल खत्री सहित 41 लोगों को बुलाया गया है. आज की इस बैठक संगठन के विस्तार पर भी चर्चा होनी संभव है, उसके साथ ही संगठन द्वारा पिछले दिनों चलाए गए कार्यक्रमों में मिली उपलब्धियां को भी पार्टी के लोग शीर्ष नेतृत्व से साझा करेंगे. अजय राय आज पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को यूपी जोड़ो यात्रा के लिए भी आमंत्रित करेंगे.
ये भी पढ़ें: Kushinagar News: कुशीनगर में मिला सिर कटा शव, जांच में जुटी पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम, परिजनों ने दी ये जानकारी