Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज होती जा रही है. उत्तर प्रदेश में अपना जनाधार मजबूत करने के लिये लगातार नीतियां बना रही है. कांग्रेस 11 जनवरी को पश्चिमी यूपी के मेरठ से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने जा रही है. पश्चिमी यूपी के 14 जिलों के पदाधिकारी और नेता इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे और बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाएंगे.
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा ने बीजेपी को निशाने पर लिया और अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बीजेपी को घेरा की मर्यादा पुरुषोत्तम राम से मर्यादा सीखे और तब राम की बात करें. राम राजनीति नहीं आस्था के केंद्र हैं. बनारस में बीएचयू छात्रा के साथ हुई दरिंदगी पर कहा पीएम मोदी की जवाबदेही है.
'बलात्कारियों को माला पहनाती है बीजेपी'
डाली शर्मा ने कहा की नई पॉलिटिक्स शुरू हुई कि बलात्कारियों को बीजेपी के मंच पर माला पहनाई जा रही है. उन्होंने सीएम योगी को भी निशाने पर लिया और कहा कि न्यायालय से ऊपर नहीं है योगी और बुलडोजर और शूटआउट की पॉलिटिक्स लोकतंत्र को तार तार कर रही है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या पर भी न्यायिक प्रक्रिया अपनाई.
बीजेपी के 80 सीट जीतने के सवाल पर कहा कि फिर 38 पार्टियों को पीएम को साथ क्यों लेना पड़ा. विनोद उपाध्याय एनकाउंटर कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ आक्रामक होकर क ब्राह्मणों को भी साधेगी, उन्होंने कहा लोकतंत्र बचाने को मायावती गठबंधन में आती हैं तो कांग्रेस स्वागत करेगी. दरअसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा जिला कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंची थी जिसमे जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी भी शामिल रहे.
इधर, बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी 13 जनवरी को पूरे प्रदेश में संकल्प दिवस मनाएगी. पार्टी इस कार्यक्रम में जरिये अपने कार्यकर्ताओं के सामने आरक्षण के मुद्दे पर अपनी बात रखेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने खुद इस बात की जानकारी दी है.