Lok Sabha Election 2024: सीएम केजरीवाल के योगी वाले बयान पर अजय राय ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
UP Lok Sabha Election 2024: 'बीजेपी चुनाव जीती तो योगी आदित्यनाथ दो महीने मे हटा दिये जाएंगे.' दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने किया समर्थन.
UP Lok Sabha Chunav 2024: सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने और तिहाड़ जेल रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर पूरी तरह से हमलावर नजर आ रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल के एक बयान ने यूपी की राजनीति में भूचाल ला दिया. जेल से जमानत पर आने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया था कि 'अगर बीजेपी चुनाव जीतती है तो दो महीने में योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे.' वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'अगर उनकी सरकार बनी तो वे सबसे पहले योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे' वाले बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "...निश्चित तौर पर उनकी बात में दम है. उन्हें लग रहा होगा कि सीएम योगी उत्तर प्रदेश में मजबूत हो रहे हैं और मजबूती के साथ काम कर रहे हैं. यहीं मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के साथ, राजस्थान में वसुंधरा राजे के साथ और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के साथ हुआ."
अजय राय की सीएम योगी को सलाह
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नसीहत दी है कि वे सावधान रहें, दोनों भाई उन्हें निपटाने में लगे हैं. उन्होंने योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा है कि वे सावधान रहें. अपना काम करें और सतर्क रहें. उन्होंने सीएम योगी को सलाह दी है कि जरूरत से ज्यादा उनके आगे पीछे न घूमें. आपको बता दें उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है तीन चरणों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी कर ली गई. चौथे चरण के लिए 13 मई को वोट डाले जाने हैं. इससे पहले यूपी का सियासी पारा चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. अजय राय वाराणसी से पीएम मोदी के चुनाव में ताल ठोक रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के समर्थन में वीमेन पावर, प्रयागराज में महिलाओं ने केसरिया पगड़ी पहन किया अनुष्ठान