UP Congress Candidates List 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की संभावित लिस्ट सामने आई है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं, जिसमें वाराणसी और महाराजगंज सीट के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई हैं. सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को टिकट दिया है. इसके साथ ही यूपी की महाराजगंज सीट से कांग्रेस सुप्रिया श्रीनेत को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है.
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जल्द ही अपनी ऑफिशियल लिस्ट जारी कर देगी. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस को गठबंधन में 17 सीट मिली हैं. जहां बीजेपी ने यूपी की 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं तो सपा ने भी अपनी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.
बीजेपी ने वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी को चुनावी मैदान में फिर से उतारा है. इसी क्रम में माना जा रहा है कि वाराणसी से कांग्रेस यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को टिकट देगी. अजय राय वारणसी से पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें एक भी बार जीत नहीं मिली है. अजय राय वाराणसी से सपा और कांग्रेस दोनों के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें इस सीट पर जीत नहीं मिली है.
बता दें कि अजय राय बीजेपी के टिकट पर तीन बार विधायक भी रह चुके हैं, इसके साथ ही वह निर्दलीय और कांग्रेस के टिकट पर भी विधानसभा चुनाव जीते हैं. हालांकि वह लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भी अजय राय वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे, इस चुनाव में अजय राय तीसरे नंबर पर आए थे.
UP News: बागपत में आश्रम में पंखे से लटका मिला ब्रह्माकुमारी शिल्पी दीदी का शव, जांच में जुटी पुलिस