Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने 'मिशन-24' के लिए बनाया नया प्लान, अब यूपी में 'संवाद-यात्रा' पर है पार्टी का फोकस
UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि यूपी में 14 से 25 फरवरी के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रहेगी. इस यात्रा में हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास होगा.
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे अपने उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. यूपी कांग्रेस प्रभारी ने आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करने की योजना बताई. उन्होंने कहा की कल खत्म हुई UP जोड़ो यात्रा का सफल आयोजन हुआ और उसी यात्रा के समापन से संवाद यात्रा की शुरुवात की गई है.
अविनाश पांडे ने कहा मुझे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के प्रतिनिधि के रूप में UP भेजा गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर नेता-कार्यकर्ता घर-घर जाकर संवाद करेगा और संवाद कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस घर-घर पहुंचाएगी. अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस अगले 100 दिनों तक UP के हर बूथ तक अपनी मजबूत पकड़ बनाएगी.
अविनाश पांडे ने कहा कि 11 जनवरी से ये कार्यक्रम शुरू होगा और 18 तक कांग्रेस संवाद कार्यशाला का आयोजन होगा. उन्होंने 15 जनवरी को अयोध्या जाकर रामलला का दर्शन पूजन करने की भी रणनीति बताई तो वहीं 26 से 30 जनवरी तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन के लिए हर एक ब्लॉक-जिले में भ्रमण कार्यक्रम की रूपरेखा बताई.
11 दिन यूपी में रहेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा- अविनाश पांडे
अविनाश पांडे ने कहा कि UP में 14 से 25 फरवरी के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रहेगी. इस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के हर व्यक्ति के हृदय में बसे हैं प्रभु राम और राम मंदिर कोर्ट के आदेश और सभी के सहयोग से बन रहा है. अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस ने न कभी मंदिर निर्माण का विरोध किया न दर्शन से रोका. कांग्रेस ने सिर्फ राम के नाम पर राजनीति का विरोध किया क्यों कि राम राजनीति का विषय नहीं है.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा राजनैतिक यात्रा नहीं- अविनाश पांडे
इसके साथ ही अविनाश पांडे ने कहा I.N.D.I.A गठबंधन में समन्वय समिति की स्थापना की गई है. समन्वय समिति में सभी दलों के सदस्य शामिल हैं और सीटों के बटवारे के लिए समन्वय समिति लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि BJP को हराने के लिए I.N.D.I.A गठबंधन के सभी दल एकजुट हुए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा राजनैतिक यात्रा नहीं और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का सभी दल समर्थन करते हैं. ये यात्रा आम लोगों को आशीर्वाद लेने के लिए और उनको न्याय दिलाने के विश्वास दिलाने के लिए राहुल गांधी कर रहे हैं.