UP Lok Sabha Chunav 2024: मंगलसूत्र सहित कीमती संपत्तियों को घुसपैठियों में बांट दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी सभाओं में दिए गए इस बयान के बाद विपक्ष पूरी तरह से हमलावर है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को पता चल चुका है कि अब वह चुनाव हार रहे हैं. इसलिए उल जुलूल की बातें कर रहें हैं. अब उन्हें कोई सुनता नहीं है. जनता महंगाई बेरोजगारी और लोकतांत्रिक आधारों पर वोट करने के लिए पूरी तरह तत्पर है, जबकि यह लोग केवल देश को गुमराह करना चाहते हैं. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर यह लोग सत्ता में आते हैं तो आप लोगों का मंगलसूत्र तक बचने नहीं देंगे. इस बयान को लेकर अजय राय ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तो पारंपरिक श्रृंगार के रूप में महिलाओं को मंगलसूत्र और बनारसी साड़ी पहनने का हमेशा से ही अवसर प्रदान किया है. कांग्रेस पार्टी के सरकार में बनारसी साड़ी पर कोई टैक्स नहीं लगता था. लेकिन हकीकत यह है कि मंगलसूत्र उतरवाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है. क्योंकि जब नोटबंदी हुआ तो घरों से पैसे निकल गए. नोटबंदी के समय मंगलसूत्र सहित सभी कीमती आभूषण घरों से बाहर निकल गए.


'राजपूत समाज को मनाने योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहे पीएम'
अजय राय ने कहा कि प्रथम चरण चुनाव के बाद से ही जनता ने बीजेपी की विदाई तय कर दी है. इसीलिए यह पूरी तरह से बौखला चुके हैं. इनके ही पार्टी के एक मंत्री ने बेहद अमर्यादित बयान दिया था, जिसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश का राजपूत समाज काफी नाराज है. राजपूत समाज ने कभी भी अपने स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं किया और वह इन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार हैं. बीजेपी को इस बात का पता चल चुका है इसलिए राजपूत समाज को मनाने के लिए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहें हैं. 7 साल इन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ नहीं की लेकिन अब तारीफ कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'राष्ट्रवाद के नाम पर भगवान बेच रही BJP,' बसपा प्रत्याशी अशोक पांडेय का निशाना