SP-Congress Alliance: यूपी में ये 20 सीटें मांग रही थी कांग्रेस, इस वजह से बिगड़ी सपा से बात
Samajwadi Party-Congress Alliance: यूपी में सपा और कांग्रेस के अलायंस पर बादल मंडरा रहे हैं. सूत्रों का दावा है कि अब दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) के परचम तले साथ चुनाव लड़ने जा रही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में बातचीत खत्म हो गई है. सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस 20 सीटें चाह रही थी और इसी वजह से उनका अलायंस टूट गया.
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस बाराबंकी, धौलेरा, सीतापुर, फूलपुर, इलाहाबाद ,सहारनपुर ,अमरोहा, बिजनौर, फरुखाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, भदोही, बहराइच, श्रावस्ती, डुमरियागंज, महाराजगंज, देवरिया, वाराणसी, लखनऊ और कैसरगंज सीट चाहती थी. हालांकि अभी तक दोनों ही राजनीतिक दलों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक़ कांग्रेस के शीर्ष रणनीतिकार मुकुल वासनिक के वार्ता टीम से हटने के बाद हालात ज्यादा खराब हुए . कई बार पत्राचार के बाद सपा ने कांग्रेस को 17 सीटों का ऑफर दिया. अब समाजवादी पार्टी सभी 80 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय कर रही है. सपा जल्द ही सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार देगी. समाजवादी पार्टी रायबरेली और अमेठी में भी अपना प्रत्याशी उतारेगी.
UP Politics: यूपी में INDIA गठबंधन को झटका, कांग्रेस और सपा के रास्ते हुए अलग, इस वजह से बिगड़ी बात
जयराम रमेश ने किया था ये दावा
इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आज कहा था कि सकारात्मक माहौल में बातचीत चल रही है. जब गठबंधन होता है तो लेने देने का सवाल होता है. यूपी में हम अपने आप को मजबूत करना चाहते हैं.गठबंधन में समाजवादी पार्टी और अपना दल भी है.
अब माना जा रहा है कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा में आज अखिलेश यादव शामिल नहीं होंगे. अखिलेश यादव आज रायबरेली में राहुल की यात्रा में नहीं जा रहे हैं. अखिलेश यादव ने कल ही कह दिया था कि सीट बंटवारे तक उनकी पार्टी न्याय यात्रा में शामिल नहीं होगी.
सूत्रों के मुताबिक मुरादाबाद मंडल की 3 सीटों पर बातचीत फंसी और कल देर रात बातचीत का सिलसिला टूट गया.