UP में 56 सीटों पर उम्मीदवार तय, RLD, निषाद पार्टी, सुभासपा और अपना दल को मिल सकती है ये सीटें
Lok Sabha Election 2024 से पहले BJP के केंद्रीय चुनाव समिति ने बैठक की और यूपी और उत्तराखंड की सीटों पर चर्चा की. इस दौरान सीएम योगी, सीएम धामी समेत कई नेता मौजूद रहे.
Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बृहस्पतिवार रात को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित समिति के सदस्य शामिल हुए. बैठक में अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप दिया गया.
इस बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे. इसके अलावा यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी और प्रभारी वीडी पांडा भी पहुंचे. गुरुवार रात करीब 11.40 के आसपास यूपी पर बैठक संपन्न हुई. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में यूपी की 55-60 सीटों पर निर्णय हो गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से ही इलेक्शन लड़ेंगे. इसके अलावा माना जा रहा है कि आज दोपहर बाद आने वाली पहली सूची में यूपी के भी कैंडिडेट्स का नाम हो सकता है.
सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने 2019 में हार वाली जिन सीटों पर विशेष ध्यान देने की योजना बनाई है, उन पर प्रत्याशियों के नाम पहली सूची में सामने आ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने यूपी के संदर्भ में फैसला किया है कि रालोद, निषाद पार्टी, अपना दल और सुभासपा को कुल मिलाकर 6 सीटें आवंटित की जाएंगी. इसके अलावा बाकी 74 सीटों पर बीजेपी खुद इलेक्शन लड़ेगी.
किसको कौन सी सीट मिलेगी?
सूत्रों का दावा है कि अपना दल को दी जाने वाली सीटों में मिर्जापुर शामिल है. इसके अलावा रालोद को बागपत और मुजफ्फरनगर सीट मिल सकती है. वहीं निषाद पार्टी को खलीलाबाद लोकसभा सीट और सुभासपा को गाजीपुर या चंदौली में से कोई सीट मिल सकती है.
जानकारी के अनुसार बैठक में उत्तराखंड पर भी बातचीत हुई और इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. बीते दिनों खबर आई थी कि राज्य की 5 सीटों के लिए बीजेपी के पास 55 दावेदारों के नाम हैं.