Lok Sabha Election 2024: 'सड़ी मिठाई की नई पैकिंग', विपक्ष पर बरसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UP Lok Sabha Election 2024: कानपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इंडिया गठबंधन की तुलना सड़ी मिठाई से की है. बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
![Lok Sabha Election 2024: 'सड़ी मिठाई की नई पैकिंग', विपक्ष पर बरसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक Lok Sabha Election 2024 UP deputy cm brajesh pathak attacked on samajwadi party ann Lok Sabha Election 2024: 'सड़ी मिठाई की नई पैकिंग', विपक्ष पर बरसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/e37bc639dd99fa8c0d4e0069e04106071713200885568898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव से पहले बीजेपी अपना घोषणा पत्र लेकर जनता के बीच पहुंच रही है. इसके सहारे जनता से सरकार बनाने की अपील करती हुई दिखाई दे रही है. बीजेपी तमाम वादों के साथ जनता के बीच अपने प्रतिनिधियों और प्रत्याशियो का सहारा लेकर जुड़ने ले कवायद में हैं. यूपी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कानपुर के लैंड मार्क होटल में मीडिया के सामने अपनी बात रखी. साथ ही आक्रामक अंदाज में विपक्ष पर हमला कर सरकार की नीतियों और उनसे मिलने वाले लाभों का बखान भी किया.
बृजेश पाठक ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी यूपी में 80 सीटें जीत रही है और विपक्ष के खाते में कुछ भी नही रहेगा, विपक्ष जीरो बटा सन्नाटा वाली हालत में नजर आयेगा. ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपीए एक और यूपीए दो में दो भी दल एक थे. वहीं दल अब नई पैकिंग में इंडिया गठबंधन में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा जैसे घर में रखी हुई सड़ी मिठाई को नई पैकिंग के साथ प्रस्तुत किया जाता है ठीक उसी तरह से गठबंधन भ्रष्टाचारियों के गठबंधन के साथ इंडिया के रूप में आया है.
सपा को लिया आड़े हाथ
ब्रजेश पाठक ने सपा को आड़े हाथ ले लिया और कहा कि सपा सरकार में जितना बड़ा जिसका झंडा उतना बड़ा वो गुंडा लेकिन बीजेपी सरकार में माफिया और गुंडे गले में तख्ती डालकर घूम रहे हैं. गुंडे कह रहे हैं कि वे सब्जी बेच लेंगे लेकिन गुंडई नहीं करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि सरकार ने मुस्लिमों, मजदूरों और आम जनता को तमाम सुविधाएं दी है जिसके चलते अब जनता बीजेपी के साथ है. डेवलपमेंट की सोच रखने वाली जनता ये जानती है कि बीजेपी सरकार में ही एक ये सपना पूरा हो सकता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)