Brajesh Pathak Meet Akhilesh Yadav News: लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका हो चुका है और जल्द ही 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. इसी बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव की मुलाकात की एक वीडियो सामने आई है. इस दौरान उनके साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद थे. दरअसल यह तीनों नेता ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में नजर आए हैं और इसी कार्यक्रम का यह वीडियो है.
लखनऊ में ऐशबाग ईदगाह और टीले वाली मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर ईद की नमाज अदा की. इस दौरान ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और टीले वाली मस्जिद में ईद की नमाज मौलाना शाह फजलुल मन्नान रहमानी ने अदा करवाई. इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईद की मुबारकबाद दी और कहा, "आज ईद के मौके पर मैं अपनी तरफ से आप सभी को बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं. ये त्योहार जहां हम एक-दूसरे के गले मिलते हैं, सेवइयां खाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करते हैं, यही हमारे देश की खूबसूरती रही है. हम एक-दूसरे का सम्मान करें और एक-दूसरे को मोहब्बत की नजर से देखें, मैं इसी उम्मीद के साथ आप सभी को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं."
वहीं यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "मैं ईद के मौके पर हमारे मुस्लिम भाई-बहनों को बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं और ये भरोसा दिलाता हूं कि हमारी सरकार उनके हक के लिए लगातार काम करती रहेगी."
इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा-""जनता इस बार चुनाव लड़ रही है। आज हमारे देश की स्थिती क्या है? पर-कैपिटा इनकम क्या है? डॉलर की तुलना में रुपया कहां खड़ा है? दुनिया में कितना निवेश भारत में आ रहा है? बेरोजगारी स्तर क्या है? इन सभी सवालों पर इस बार जनता वोट डालने जा रही है. "जो सीमाएं हैं हमारी वो क्यों सिकुड़ रही हैं? एक समय था जब रेजांगला के मेमोरियल पर हमें गर्व होता था कि हमारी फौज ने आखरी गोली और आखिरी सोल्जर तक लड़ाई लड़ी. वो हमारा रेजांगला भी छिन गया, हमें चिंता होनी चाहिए कि सीमाओं पर असुरक्षा बढ़ी है."
टिकट का इंतजार कर रहे BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ी मुश्किलें! अधिकारी ने थमाया नोटिस