UP Lok Sabha Election 2024: मेरठ पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक चुनावी रिपोर्ट जानने और नेताओं को बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल की जीत का मंत्र देने आए थे. इस दौरान बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम से हुई उनकी बंद कमरे में बात चर्चा का विषय बनी है. डिप्टी सीएम से यूं तो कई नेता मिले लेकिन लंबी बात संगीत सोम से हुई. अब इस मुलाकात को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहें हैं, लेकिन माजरा क्या है यही चर्चा का विषय बना है.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मेरठ में बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय पर चुनाव संचालन समिति की बैठक लेने पहुंचे थे. जनप्रतिनिधि और कई नेताओं को बुलाया गया था. एक-एक करके कई नेता उनके कमरे में एंट्री कर रहे थे, तभी पूर्व एमएलए संगीत सोम भी आ जाते हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और बीजेपी नेता संगीत सोम इस कमरे से अटैच दूसरे कमरे में चले जाते हैं. दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक बात चली. वहीं बाहर बैठे नेता चर्चा करने लगे कि माजरा क्या है, लेकिन पूछने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया, संगीत सोम कमरे से बाहर आए और चले गए.


डैमेज कंट्रोल करने तो नहीं आए थे ब्रजेश पाठक?


पश्चिमी यूपी में मुजफ्फरनगर से लोकसभा उम्मीदवार और पूर्व एमएलए संगीत सोम के बीच छत्तीस का आंकड़ा है. क्षत्रिय समाज की पंचायतों ने भी पश्चिमी यूपी का पारा चढ़ा रखा है. संजीव और संगीत के बीच डैमेज कंट्रोल कराने सीएम योगी भी पहुंचे थे, लेकिन बात नहीं बनी. अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी आए और संगीत सोम से बात की, बाहर बैठे नेता चर्चा करते रहे कि शायद डैमेज कंट्रोल करने के लिए संगीत सोम को बुलाया है. शायद इसी पर बात हो रही होगी. 


वहीं मेरठ और मुजफ्फरनगर की स्थिति पर भी बात कर रहे होंगे, लेकिन बंद कमरे में जो बात हुई वो वहीं तक सीमित रह गई और नेता सिर्फ कयास लगाते नजर आए. डिप्टी सीएम से  सांसद राजेंद्र अग्रवाल, एमएलए अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, लोकसभा प्रभारी संजीव वालिया, संयोजक कमल दत्त शर्मा भी मौजूद थे.


डिप्टी सीएम बोले- हमारे दोस्त हैं बात की थी


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और बीजेपी फायर ब्रांड नेताओं के बीच क्या बात हुई, इस पर जब हमने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारे दोस्त हैं, हमने उनसे मुलाकात की बात की. जब उनसे पूछा गया कि संजीव बालियान और संगीत सोम आमने सामने हैं तो बोले सब चुनाव में लगे हैं.


संगीत सोम मुस्कुराकर कमरे से निकले


वहीं बंद कमरे में हुई डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और बीजेपी नेता संगीत सोम के बीच जो बात हुई. इस पर तस्वीर साफ करने के लिए जब संगीत सोम से बात की तो उन्होंने बस इतना कहा कि हमारी बात होती रहती है, हमारे मित्र भी हैं बस बात कर रहे थे. यानि तस्वीर संगीत सोम ने भी साफ नहीं की.


Lok Sabha Election 2024: इलाहाबाद से टिकट कटने पर क्या बोलीं रीता बहुगुणा जोशी? यहां जानें