Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया है. ब्रजेश पाठक ने यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत का दावा किया है. पाठक ने कहा कि पीएम मोदी का जो भरोसा जन-जन तक पहुंचा है, उससे बीजेपी का वोट प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है. डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि इस आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि 2024 में भी यूपी की सभी 80 सीटों पर बीजेपी ही जीत दर्ज करेगी. प्रयागराज में काशी प्रांत के जिला पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ये बातें कहीं.
प्रयागराज में काशी प्रांत के जिला पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 2024 को लेकर एकजुट रहने का संकल्प दिलाया. साथ ही उन्होंने कहा है कि बीजेपी एक टीम बनाकर काम कर रही है. वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूता फेंके जाने घटना को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
पीएम मोदी को फिर से बनाएं प्रधानमंत्री- शाह
बता दें कि सोमवार को अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से अपील की थी कि सूबे के लोग राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाकर फिर से केंद्र में सरकार बनाने में मदद करें. साथ ही एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं. अपने संबोधन मे अमित शाह बोले, "80 की 80 सीटों पर एक बार कमल खिलाइए, मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाइए और पूरे भारत में संदेश दीजिए कि उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का अभेद्य गढ़ है, इसको कोई पराजित नहीं कर सकता."
ये भी पढ़ें: