Lok Sabha Election 2024: 'अब अखिलेश यादव को हराने में आनंद आएगा', डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सपा मुखिया पर तंज
UP Lok Sabha Election 2024: कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अखिलेश यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान अखिलेश यादव ने कन्नौज में सपा की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है.
![Lok Sabha Election 2024: 'अब अखिलेश यादव को हराने में आनंद आएगा', डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सपा मुखिया पर तंज Lok Sabha Election 2024 UP Deputy cm keshav prasad maurya attack on akhilesh yadav in kannauj Lok Sabha Election 2024: 'अब अखिलेश यादव को हराने में आनंद आएगा', डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सपा मुखिया पर तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/37bd010fcd988271fb11f60c76d5bf651714045075452487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कन्नौज का सियासी पारा हाई होता जा रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद बीजेपी नेताओं की तरफ प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव को कन्नौज से प्रत्याशी बनाए जाने पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कन्नौज में बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, कन्नौज के चुनाव में अखिलेश यादव को हराने का मजा आज से शुरू हुआ है. अब हमारा कार्यकर्ता चुस्त हुआ है. भाजपा की सीट नहीं फँसी है, सपा मुखिया की फँसी है. अब अखिलेश यादव को हराने के का स्वाद मिलेगा. अभी तक कन्नौज के चुनाव में मजा नहीं था.
"अखिलेश को हराने में आएगा मजा"
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि, अब अखिलेश यादव को हराने में आनंद आएगा. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि बहन भाई को भी आने दीजिये. सब हार का स्वाद चखकर लौटेंगे. 'सपा, बसपा और कांग्रेस का मेरे पीएम के प्रति या सपा ख़ानदान का मेरे प्रति अभद्र टिप्पणी करने दीजिये. ये इनका फ़ैशन है. इनकी गाली का जवाब गाली से नहीं दे रहे हैं. हम अपने लोगों से अपील कर रहे हैं कि कमल खिलाकर जवाब दें.'
गौरतलब है कि बुधवार को कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अखिलेश यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान अखिलेश यादव ने कन्नौज में समाजवादी पार्टी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि, 'मुझे उम्मीद है कि जनता सपा प्रत्याशी को ऐतिहासिक वोटों से जिताएगी.' आपको बता दें कि कन्नौज लोकसभा सीट के लिए चौथ चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Kanpur News: 1.25 लाख घरों ने नहीं किया प्रॉपर्टी टैक्स जमा, अब कानपुर में नगर निगम करने जा रहा बड़ी कार्रवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)