Lok Sabha Election 2024: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को बताया गुंडों की पार्टी, कहा- 'कांग्रेस मुक्त भारत बनेगा'
UP Lok Sabha Election 2024: गोंडा में दौरे पर पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. जनता को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी को गुंडों की पार्टी बताया है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: गोंडा के लोकसभा के एक निजी इंटर कॉलेज में सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार के कीर्तिवर्धन सिंह के समर्थन में वोट करने की अपील मतदाताओं से की. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को गुंडो की पार्टी बताया और कहा जिसकी गाड़ी में सपा का झंडा उस गाड़ी में बैठा गुंडा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश में कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की बात लगातार हो रही है और वह बनाया जा रहा है. उन्होने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें. अगर तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बनेंगे तो सांसद और प्रधानमंत्री बनने की बात नहीं या देश 15 साल और आगे जाएगा.
विपक्ष पर बरसे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
अखिलेश यादव और अफजाल अंसारी को केशव प्रसाद मौर्य को सबसे बड़ा गुंडा बताए जाने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव बहुत गंभीर तनाव में हैं, वह चुनाव हार रहे हैं और जब सपा का कोई खाता खुलने वाला नहीं है उनके वर्तमान भी अंधकार में है और भविष्य भी अंधकार में है तो तनाव में इस प्रकार के बयान बाजी करते हैं उनके गुंडे जो बड़े-बड़े अपराधी हैं वह जेल जा चुके हैं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि, गुंडो के बल पर सपा पोलिंग बूथ कब्जा नहीं कर सकती, बूथ कब्जा नहीं कर सकती तो सपा जीते नहीं और सपा का सफाया हो रहा है. बीजेपी जीत रही है. मुख्तार अंसारी के यहां अखिलेश के जाने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा सब लोग देख रहे हैं कि रामलाल के भव्य मंदिर निर्माण का सपना 500 साल बाद पूरा हुआ उसका निमंत्रण इनके पास गया लेकिन निमंत्रण ठुकरा दिया.
ये भी पढ़ें: Exclusive: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'मुख्तार अंसारी के जनाजे में भीड़ नहीं सपा के लोग थे'