Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को यूपी की आठ सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें अमरोहा सीट भी शामिल हैं. जिसके चलते समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अमरोहा में संयुक्त जनसभा करने जा रहे हैं. जिसे लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वो जितनी सभाएं करेंगे, हमारा वोट उतना ही बढ़ेगा.
डिप्टी सीएम ने अमरोहा में विपक्षी दलों की जनसभा को लेकर कहा कि चुनाव में हर गठबंधन को और हर नेता को कोई भी जनसभा, महासभा करने का अधिकार होता है लेकिन, वहां (अमरोहा) तो पहले से ही विजय की ढोलक बज गई. कल प्रधानमंत्री मोदी ने विजय की ढोलक बजा दी है. वहां से 2014 में भी बीजेपी जीत चुकी है और 2024 में तो 14 का रिकॉर्ड हम तोड़ देंगे और बहुत बड़े अंतर से हम चुनाव जीत रहे हैं. वहां सपा-कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत बचना मुश्किल हैं.
राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना
अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संयुक्त जनसभा को लेकर केशव मौर्य ने कहा कि, "ये जितनी सभाएं करें उससे हमारा वोट ही बढ़ेगा. वो एक सभा करेंगे तो हमारा एक लाख वोट और बढ़ जाएगा. हम तो चाहते हैं कि राहुल गांधी जी पूरा देश छोड़कर यूपी में चुनाव प्रचार करें और हमारा वोट बढ़ता रहे. क्योंकि हमारे लिए हमारे लिए राहुल गांधी और अखिलेश यादव स्टार प्रचारक साबित हो रहे हैं. वो जितनी सभा करेंगे हमारा उतना फ़ायदा होगा."
इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अमरोहा पहुंचे थे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोला था. पीएम मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी तंज कसते हुए कहा, आजकल दो लड़कों की फ़िल्म की शूटिंग चल रही है. इनकी फिल्म तो पहले ही फ्लॉप हो चुकी है.
2019 में अमरोहा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के दानिश अली जीते थे. 2024 में चुनाव से पहले वो कांग्रेस में शामिल हो गए और अब सपा-कांग्रेस गठबंधन से चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी ने इस सीट से कंवर सिंह तेवर और बसपा ने मुजाहिद हुसैन को टिकट दिया है.