Keshav Prasad Maurya on Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि अखिलेश यादव जहां भी जाएंगे वहां या तो कमल खिलेगा या फिर एनडीए गठबंधन जीतेगा. रविवार को केशव प्रसाद मौर्य यहां मऊ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के घोसी संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार अरविंद राजभर के समर्थन में सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.


केशव मौर्य ने दावा किया, ''जहां भी अखिलेश जाएंगे वहां पर और जहां नहीं जाएंगे वहां पर भी, या तो कमल खिलेगा या फिर एनडीए गठबंधन जीतेगा.'' मौर्य ने आरोप लगाया, ‘‘माफियाओं से अखिलेश यादव की रिश्तेदारी है, वे रिश्तेदारी निभावें, हमारी माफियाओं से दुश्मनी है. हम माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश बनाए हैं. अपराधी व गुंडे जमीन पर कब्जा करने वाले, संविधान पर कब्जा करने वाले, अपहरण करने वाले इस प्रकार के जो अपराध करने वाले हैं उनके ऊपर कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है.''


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा रोज अपने उम्मीदवारों को बदल रही है और कांग्रेस को खोजने पर भी प्रत्याशी भी नहीं मिल रहे हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को गाजीपुर जिले के यूसुफपुर मोहम्मदाबाद स्थित दिवंगत पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास पर पहुंचकर परिजनों से अपनी संवेदना प्रकट की. बांदा जेल में बीमार पड़ने के बाद बांदा मेडिकल कालेज में भर्ती कराये गये अंसारी की 28 मार्च की रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी. परिजनों ने उन्हें जेल में जहर देने का आरोप लगाया था. अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्होंने पूरे मामले की उच्चतम न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की मांग की.


Lok Sabha Election 2024: 'यूपी को पाकिस्तान बनाना चाहते थे अखिलेश यादव', बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने सपा मुखिया पर निकाली भड़ास