Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी हलचल तेज है. सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि 2047 तक तो कम से कम केंद्र और उत्तर प्रदेश में बीजेपी के अलावा किसी भी पार्टी की सरकार बनने की दूर-दूर तक संभावना नहीं है.
2024 के लोकसभा चुनाव पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश और बीजेपी के नजरिए से 2024 का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी और पार्टी पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र में फिर सरकार बनाएगी. हां, अगर पार्टी 400 से ज्यादा सीटें जीत ले तो कोई आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है.
विपक्षी गठबंधन इंडिया पर साधा निशाना
इससे पहले उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर बन चुका है और 22 जनवरी को 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह होगा और सभी राम भक्त इसका इंतजार कर रहे हैं. अब लोग असली राम भक्तों और नकली राम भक्त की पहचान कर सकेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के लिए इंडी गठबंधन के दल और नेता नफरत करना बंद करें.
लोगों से की ये अपील
डिप्टी सीएम ने कहा कि जय श्रीराम बोलें, श्रीराम ज्योति जलायें, तीर्थ स्थलों में स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनें, हर भारतीय का यही कर्तव्य है. 2024 विकसित भारत बनाने के लिए ऐतिहासिक वर्ष है, इसी साल श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे. पीएम मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सभी को अयोध्या नहीं जाने की अपील की और कहा कि सभी लोग अपने गांव-घर के पास के मंदिर में एक दीया अवश्य जलाएं.
ये भी पढ़ें-