Lok Sabha Election 2024: बदायूं में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की जनता विपक्षी गठबंधन को नकार चुकी है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश में मोदी के नाम की सुनामी चल रही है. 2024 में जनता मोदी को तीसरी बार प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने का मन चुकी है. उपमुख्यमंत्री शनिवार को बिल्सी विधानसभा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने 2022 में सपा की सरकार बनने के दावे पर चुटकी ली. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा था कि 400 सीट जीतकर सपा सरकार बनाएगी. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव अब कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकारी एजेंसियों के छापे पर आपत्ति जताता है.


'अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने का सपना हुआ चूर'


छापे में विपक्षी नेताओं के पास से करोड़ों रुपए मिलते हैं. मोदी सरकार जनता का पैसा लूटने वालों से पाई पाई वसूल करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मध्य प्रदेश में मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने से अखिलेश यादव का सपना चूर-चूर हो गया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता पीएम मोदी का आए दिन अपमान करते हैं. विपक्षी गठबंधन मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए बना है. विरोधी 2024 में पीएम मोदी को सरकार बनाने से रोक नहीं पाएंगे.


मथुरा पर विरोधियों को केशव प्रसाद ने दी बड़ी चुनौती 


उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने लूटी हुई कमाई को गरीबों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है. विपक्ष नोटबंदी के फैसले पर भी पीएम मोदी को घेरता है. मोदी का कहना है कि बेईमानी से पैसा क्यों इकट्ठा किया. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने से देश 100 साल आगे बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन में बुलाने का फैसला श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का है. राम मंदिर राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. बीजेपी के राम मंदिर का क्रेडिट लेनेवाले बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने विरोधियों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अभी मथुरा बाकी है विरोधी आगे आएं. 


Prayagraj News: 'उपराष्ट्रपति के अपमान को बेवजह जाति से जोड़ा जा रहा है', मिमिक्री विवाद पर बोले राकेश टिकैत