Lok Sabha Election 2024 UP: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच यूपी की जौनपुर सीट इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इस सीट से पूर्व सांसद धनंजय सिंह चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे लेकिन, अपहरण और रंगदारी के मामले में उन्हें सात साल की सजा मिलने के बाद उनके इरादों पर पानी फिर गया. धनंजय सिंह के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी सुर्खियों में बनी हुई हैं.
धनंजय सिंह के जेल में जाने के बाद उनके समर्थन चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. पिछले दिनों धनंजय सिंह को लेकर पोस्टर भी लगाए गए थे, जिन पर लिखा था 'जनता करेगी फैसला'. ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीट से उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी चुनाव लड़ सकती है.
श्रीकला रेड्डी के लिए राजनीति नई नहीं है. इन दिनों वो जौनपुर जिला पंचायत की सदस्य हैं और अपने क्षेत्र में काफी एक्टिव रहती हैं. श्रीकला रेड्डी तेलंगाना के बड़े व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखती है. उनके पिता जितेंद्र रेड्डी भी विधायक रह चुके हैं और माँ भी गांव की सरपंच रह चुकी हैं.
श्रीकला रेड्डी के पास कुल संपत्ति
श्रीकला रेड्डी और धनंजय सिंह ने साल 2017 में पेरिस में शानदार शादी रचाई थी. अगर उनकी संपत्ति की बात की जाए तो वो भी पति से कुछ कम नहीं है. धनंजय सिंह के चुनावी हलफनामे में पत्नी की संपत्ति का भी जिक्र है.
धनंजय सिंह के हलफनामे के मुताबिक श्रीकला रेड्डी के पास 6.71 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. इसके साथ ही वो 780 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति का मालकिन हैं. उनके पास 1.74 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के जेवर हैं.
खबरों के मुताबिक धनंजय सिंह पहले जेडीयू से जौनपुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बीजेपी से गठबंधन के बाद ऐसा नहीं हो सका, जिसके बाद वो सपा के संपर्क में थे. जिस दिन उन्होंने चुनाव लड़ने का एलान किया उसके अगले ही दिन उन्हें कोर्ट से सात साल की सजा मिल गई है. उनके जेल जाने के बाद उनकी पत्नी सपा के टिकट से चुनाव लड़ सकती हैं.