UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियों की तरफ से प्रत्याशियों का एलान जारी है. बीजेपी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी से मैदान में उतारा है. तीसरी बार पीएम मोदी की जीत के लिए बीजेपी रिकॉर्ड बनाने के लिए मंथन में जुटी है. बीजेपी पीएम मोदी की जीत को रिकॉर्ड मतों से जीत सुनिश्चित करना चाहती है. भारी मतों से जीत की रणनीति बनाने के लिए रोहनियां में बीजेपी ने बैठक बुलाई. मंडल प्रभारी, मंडल प्रवासी, विभिन्न मोर्चा, सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स, प्रकोष्ठ विस्तारक और अन्य पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने बैठक की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए हैं.


वाराणसी से पीएम मोदी तीसरी बार चुनावी दंगल में उतरे


पार्टी ने ठाना है कि पीएम मोदी को इस बार देशभर में सर्वाधिक मतों से जिताना है. इसके लिए आवश्यक है कि सी ग्रेड के बूथ पर मत प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश की जाए. पिछले चुनाव के अनुभव को देखते हुए मंथन करना होगा. बीजेपी का फोकस लोकसभा सीट के बूथों पर है. राष्ट्रीय महामंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को कमर कस लेने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री मोदी को बड़ी जीत दिलाने के लिए लोगों से सीधा जुड़कर कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराया जाए.




बीजेपी ने रिकॉर्ड मतों से जिताने के लिए बनाई रणनीति


सुनील बंसल ने कहा कि 2014 के बाद बीजेपी ने सोशल मीडिया मैनेजमेंट के आधार पर चुनाव में जीत हासिल की है. इसलिए सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. कार्यकर्ता भी बीजेपी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं. महिला, किसान, अल्पसंख्यक, दिव्यांग युवा वोटर के बाद अब बीजेपी का फोकस फर्स्ट टाइम वोटर पर किया है. बता दें कि अभी तक इंडिया गठबंधन ने वाराणसी में पीएम मोदी के सामने प्रत्याशी नहीं उतारा है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी मजबूती से वाराणसी में चुनाव लड़ रहे हैं. विपक्षी प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने से भी कयास लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के निर्विरोध सांसद चुने जा सकते हैं. 


Uttarakhand Cabinet: 'PHD करने वालों को मिलेंगे हर महीने पांच हजार', धामी कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर