Lok Sabha Election 2024: सपा ने पीलीभीत से BJP सांसद वरुण गांधी को बनाया प्रत्याशी? जानें दावे का सच
UP SP Candidate List 2024: बीजेपी सांसद वरुण गांधी इस बार समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, सपा ने उन्हें पीलीभीत से टिकट दिया है. सोशल मीडिया पर सपा की सूची वायरल हो रही है.
UP Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी की एक लिस्ट सोसल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें पीलीभीत से बीजेपी सांसद को सपा का टिकट दिए जाने का दावा किया जा रहा है. सपा की इस लिस्ट में तीन नाम हैं, जिसमें वरुण गांधी का नाम भी है. इस लिस्ट के आने से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लिस्ट में तीन नाम शामिल हैं. जिसमें वरुण गांधी को सपा के टिकट पर फिर से पीलीभीत से उम्मीदवार बनाने का दावा किया गया है. उनके अलावा जौनपुर से श्रीकला रेड्डी और मछली शहर से रागिनी सोनकर को टिकट दिए जाने की जानकारी दी गई है. श्री कला सिंह पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी है.
सपा से चुनाव लड़ेंगे वरुण गांधी?
इस लिस्ट के आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या बीजेपी सांसद वरुण गांधी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. क्या वो इस बार सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे? क्या बीजेपी से उनका टिकट कटना तय हो गया है. आखिर इस दावे की सच्चाई क्या है तो इसका जवाब अब खुद समाजवादी पार्टी की ओर से आया है.
सोशल मीडिया पर वरुण गांधी को सपा का टिकट दिए जाने के दावे पर सपा का बयान आया है. समाजवादी पार्टी ने ऐसी किसी भी लिस्ट के आने से इनकार किया है. पार्टी ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो लिस्ट वायरल हो रही है वो फर्जी है उससे सावधान रहें.
जाने क्या है वायरल लिस्ट की सच्चाई
सपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कहा, 'कृपया सावधान रहें! समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची पार्टी पेज पर ही प्रेषित की जाती है, जो सूची पार्टी के एक्स और फेसबुक पेज पर है वही अधिकृत है अन्य सभी सूचियां फर्जी हैं.'
दरअसल वरुण गांधी अक्सर अपने पार्टी विरोधी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. जिसके बाद से ही चर्चा है कि बीजेपी इस बार उनका टिकट काट सकती है. बीजेपी ने अभी पीलीभीत से अपना प्रत्याशी भी घोषित नहीं किया है और न ही सपा की ओर से इसका एलान किया गया है. चर्चा ये भी है अगर वरुण गांधी की टिकट कटता है तो सपा उन्हें मैदान में उतार सकती है. लेकिन अभी जो सोशल मीडिया पर लिस्ट वायरल हो रही है वो गलत है.
सपा के इस फैसले पर BJP ने उठाए सवाल, कहा- 'अपनी सनातन विरोधी परंपरा कायम रखी'