Aligarh News: अलीगढ़ में जिलाधिकारी विशाख जी ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपने आवास से मतदाता जागरूकता महिला अध्यापक स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. महिला अध्यापिकाओ ने शहर की खास सड़कों, चौराहों से स्कूटी रैली निकालकर वोटर्स को मतदान करने के लिए जागरूक और प्रेरित किया.


मतदाताओं को उनके अधिकार के लिए जागरूक करने ओर निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए उनकी हौसला अफजाई की जा रही हैं. इसके लिए प्रशासनिक स्तर से मतदाता जागरूकता के लिए एक्टिविटीज लगातार जारी है. जिलाधिकारी/ निर्वाचन अधिकारी विशाख जी के द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मतदाता जागरूकता महिला अध्यापको की स्कूटी रैली का जोश के साथ आगाज किया. 


निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
वहीं निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विशाख जी के द्वारा शुक्रवार को अपने आवास से मतदाता जागरूकता महिला अध्यापक स्कूटी रैली का आगाज किया जाने के बाद बताया कि 26 अप्रैल को अलीगढ़ क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर मतदान होना है. इसके तहत मतदाता जागरूकता को बढ़ाना ओर हर एक मतदाता को मत अधिकार का प्रयोग लिए उन्हें प्रेरित करने का कर्तव्य है. 


इसी कड़ी में बेसिक शिक्षा विभाग ओर उनकी टीम द्वारा शुक्रवार को मतदाता रैली निकालते हुए मतदाता जागरूकता का मैसेज ज्यादा से ज्यादा वोटर्स तक पहुंचने का प्रयास करते हुए वोटर्स को उनके मताधिकार की अहमियत के प्रति जागरूक किया जाना है. इसके साथ ही इस मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से उनके द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत ओर प्रत्येक बूथ तक भी पहुंचने का प्रयास करते हुए सफलता प्राप्त करेंगे. इसके लिए अलग-अलग तरह की जागरूकता गतिविधियां की जा रही है. मतदाता जागरूकता रैली को असरदार बनाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. जिसके चलते उन्हें उम्मीद हैं कि बेसिक शिक्षा विभाग की टीम के माध्यम से इस चीज को आगे बढ़ा पाएंगे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: यूपी का यह प्रत्यशी 100वां चुनाव लड़ने के लिए दो सीटों से भरेगा पर्चा, लक्ष्य होगा अब पूरा