Lok Sabha Election 2024: 24 साल में चार राजनीतिक दल, BSP से शुरू किया करियर, अब BJP में शामिल, जानें- कौन हैं राजकिशोर सिंह
UP Lok Sabha Election 2024: पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है. लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यलय में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह ने लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में अपने हजारों समर्थको के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है. गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक होटल मे कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सदस्यता दिलाई गई. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,कैबिनेट मंत्री दया शंकर सिंह,संगठन मंत्री जे पी एस राठौर ने सांसद हरीश दिवेदी की मौजूदगी में भाजपा का पटका पहनाकर भाजपा में कराया शामिल. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह शानू, सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रहे वृज किशोर सिंह डिंपल, जिला पंचायत सदस्य जटा शंकर सिंह, पूर्व प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, संत प्रकाश त्रिपाठी, सपा के पूर्व जिला सचिव खादिम हुसैन, कृष्ण कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों प्रधानों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
राजकिशोर सिंह का जन्म 1 फरवरी 1969 को बस्ती जनपद के चंगेरवा गांव में अनंत सिंह के घर हुआ था. राजकिशोर सिंह ने सुमन सिंह से शादी की. उनके दो बेटे हैं. राजकिशोर राजपूत समुदाय से हैं और क्षत्रिय समुदाय में उनकी अच्छी पैठ है. राजकिशोर सिंह ने एपीएन डिग्री कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की. उनके बेटे देवेन्द्र प्रताप सिंह भी बस्ती जिला परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं, और उनके छोटे भाई बृजकिशोर सिंह समाजवादी पार्टी से बस्ती लोकसभा क्षेत्र के पूर्व लोकसभा उम्मीदवार रह चुके हैं.
हरैया से तीन बार रहे विधायक
राज किशोर सिंह हरैया विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे है. उन्होंने वर्ष 2000 में जिला परिषद के सदस्य के रूप में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया. 2002 में वह बहुजन समाज पार्टी के सदस्य के रूप में हर्रैया से विधान सभा के सदस्य चुने गए लेकिन 2003 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देकर और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए . मुलायम सिंह यादव मंत्रिमंडल में वह कैबिनेट मंत्री बने. 2007 और 2012 के चुनाव में उन्होंने हर्रैया से समाजवादी पार्टी से विधायक चुने गए. वह अखिलेश यादव कैबिनेट में पशुपालन और पंचायती राज के कैबिनेट मंत्री भी रह चुके है.
आखिरकार कयासों को धता बताते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राज किशोर सिंह अपने पूरे परिवार के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. पिछले आठ सालों से राजनीतिक वनवास झेल रहे राजकिशोर सिंह अपने भाई बृजकिशोर सिंह डिंपल व पुत्र पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ शानू के साथ पार्टी मुख्यालय में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. इस दौरान बस्ती जनपद से लोकसभा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी भी मंच पर मौजूद रहे.
उल्लेखनीय है कि भाजपा में शामिल होने से पहले राजकिशोर सिंह अपने भाई डिंपल सिंह के साथ सांसद हरीश द्विवेदी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले. राजकिशोर सिंह के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान बस्ती जनपद से बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले शुभचिंतक भाजपा कार्यालय लखनऊ में मौजूद रहे. बस्ती की राजनीति के लिए राजकिशोर सिंह का भाजपा में जुड़ना आगामी समय में मील का पत्थर साबित होगा.
पिछले एक साल से लगाए जा रहे थे कयास
राजकिशोर सिंह नें अपने राजनैतिक सफर की शुरुआत बसपा से हरैया विधानसभा क्षेत्र से विधायक जीतने के साथ किया था, कुछ दिन बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे.साल 2014 में सपा नें उन्हें डिंपल सिंह के साथ निष्कासित कर दिया था. उसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में वह पराजित हो गए. साल 2019 का लोकसभा चुनाव वह कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लड़े थे जिसमें उन्हें करीब 87000 मत प्राप्त हुए थे, और एक बार पुनः उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद वह फिर से बसपा में शामिल हो गए थे, लेकिन 2023 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अयोध्या दौरे के दौरान उनके भाई बृजकिशोर सिंह डिंपल द्वारा जोरदार स्वागत करने के कारण एक बार पुनः बसपा ने उन्हें भाई समेत निष्कासित कर दिया था. पिछले करीब एक साल से उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे.