UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तीन महीने का वक्त बचा है. सभी राजनीतिक दल आम चुनावों के लिए सीटों पर उम्मीदवारों के चयन में जुट गई हैं. इस बीच I.N.D.I.A. अलायंस भी गठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस गठबंधन कमिटी अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन और सीट शेयरिंग पर रिपोर्ट सौंपेगी.


कांग्रेस की अलायंस कमेटी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक और मोहन प्रकाश शामिल हैं. मुकुल वासनिक कमेटी के संयोजक हैं.


Truck Driver Strike News: लखनऊ में आज शाम तक खत्म हो जायेगा पेट्रोल-डीजल? ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल का दिख रहा असर


यूपी में कांग्रेस 15-20 सीट की डिमांड कर रही है. वहीं समाजवादी पार्टी ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि वह गठबंधन में सीटें मांगेगी नहीं बल्कि देगी. फिलहाल यूपी में सीटों के बंटवारे का दारोमदार न सिर्फ सपा बल्कि कांग्रेस पर भी है. दरअसल, इंडिया अलायंस के झंडे तले यूपी में सपा, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल तीनों साथ हैं. रालोद भी 10-12 सीटों की मांग कर रही है. रालोद का मानना है कि उसे पश्चिमी यूपी की सीटों पर प्रमुखता से मौका दिया जाए. पार्टी जाट बाहुल्य सीटों पर अपना दावा ठोंक रही है.


यूपी कांग्रेस को भी रिपोर्ट का इंतजार
वहीं सपा के संदर्भ में सूत्रों का दावा है कि पार्टी ने फैजाबाद, कन्नौज, मैनपुरी, आजमगढ़, बदायूं, फिरोजाबाद और अंबेडकरनगर में प्रत्याशी उतारने का मन बना लिया है. एटा लोकसभा सीट पर तो अखिलेश यादव ने नवल किशोर शाक्य की उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी.


दूसरी ओर यूपी में कांग्रेस अमेठी और रायबरेली समेत कई और सीटों पर अपना दावा कर रही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस की गठबंधन कमेटी में यूपी में गठबंधन के संदर्भ में क्या प्रस्ताव किया गया है. साथ ही कांग्रेस की यूपी इकाई को इस बात का भी इंतजार है कि वह जिन सीटों पर अपना दावा ठोंक रही है, वह उसे मिलेंगी या नहीं.