UP Lok Sabha Chunav 2024 : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सीट शेयरिंग के लिए 9 जनवरी को बैठक हुई थी. अब इस बैठक की अहम बातें सामने आई हैं. सूत्रों के अनुसार  9 तारीख की बैठक में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को दो टूक अपनी बात बता दी.


सूत्रों के अनुसार  सपा ने कांग्रेस से कहा पहले आप कौन कौन सी सीट जीत सकते हैं और कौन सी सीट पर आप लड़ना चाहते हैं उसकी लिस्ट दीजिये. इस कांग्रेस की तरफ से कहा गया- यूपी में कांग्रेस को 25 सीटें चाहिये. सपा ने इसके जवाब में कहा कि गठबंधन में सभी वहीं सीटें लड़ें जो जीत सकते हैं.  गठबंधन में आपसी इगो को दूर रख हकीकत के साथ लड़ना चाहिये. सूत्रों के मुताबिक सपा ने कांग्रेस संग बैठक में कहा कि पार्टी ने सभी अस्सी सीटों पर सर्वे किया हुआ है ऐसे में सभी सीटों पर कौन और किसका कैंडिडेट जीत सकता है इसका आंकलन पार्टी और अखिलेश यादव के पास है.


सपा यहीं नहीं रुकी. मीटिंग में उनकी ओर से यह भी कहा गया कि हम केवल सीटों के लिये नहीं बल्कि जीतने के लिये लड़ेंगे और कांग्रेस को भी यही करना चाहिये. केवल लड़ने के लिये नहीं लड़ना है बल्कि जीतने के लिये लड़ना है. इसलिये कांग्रेस उन सीटों पर ही अपने कैंडिडेट का नाम दे जहां उसकी अच्छी पैठ है या वो जीत सकते हैं.


सूत्रों का दावा है कि बैठक में सपा ने कहा- समाजवादी पार्टी को यूपी में लीड करने दीजिये ये गठबंधन के हित में होगा. सपा ने कहा- 12 जनवरी को एक और बैठक हो जिसमें समाजवादी पार्टी अपने सभी जिलाध्यक्षों महानगर अध्यक्षों विधायकों विधानसभा में कैंडिडेट्स और विधानसभा प्रभारियों की लखनऊ में बैठक कर रही है. उसमें सभी से गठबंधन और उम्मीदवारों लेकर बंद लिफाफे में इनपुट मांगा गया है उसके आधार पर 12 जनवरी को हम आपसे बात कर सकें और आपको भी अस्सी लोकसभा का विस्तार से जो रिपोर्ट हों उस पर बता सकें.


इस बैठक में समाजवादी पार्टी की तरफ से और कांग्रेस की तरफ से मायावती को लेकर कोई जिक्र नहीं हुआ. हालांकि 12 जनवरी की बैठक नहीं हुई और अब यह बैठक 15 जनवरी को होगी ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गठबंधन का ऊंट किस करवट बैठता है.