Lok Sabha Election 2024: कार्यकर्ताओं को बीजेपी प्रत्याशी का विरोध पड़ा भारी, अलीगढ़ में चार लोगों को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता
UP Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ में बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधि करने के मामले में एक्शन लिया है. जिला अध्यक्ष ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ विरोध जताना कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया है. जिला अध्यक्ष ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में चार सदस्यों को निष्कासित कर दिया है. निष्कासित सदस्यों में एक पूर्व जिला उपाध्यक्ष, एक वर्तमान जिला उपाध्यक्ष, एक जिला कार्यालय मंत्री व एक नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी शामिल हैं. ये सदस्य पार्टी प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार में भाग नहीं ले रहे थे और प्रत्याशी के खिलाफ टिप्पणियां कर रहे थे.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी और जो भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होगा उसे कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. निष्कासन से भाजपा में हलचल मच गई है. सूत्रों के अनुसार कार्यकर्ताओं को यह चेतावनी भी दी गई है कि वे पार्टी लाइन से हटकर कोई कार्य न करें. भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह लाला द्वारा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ चारों कार्यकर्ताओं को निष्काशन पत्र की प्रति भेजी हैं. जिसमें उन्होंने धर्मेन्द्र चैाधरी, जिला उपाध्यक्ष, दीपक शर्मा अन्नू आजाद, पूर्व जिला उपाध्यक्ष, अमित चौधरी, जिला कार्यालय मंत्री व मनवीर चौधरी, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी, जट्टारी पर अलीगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी का विरोध करने और दूसरी पार्टी के प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है अभी और भी कार्यकर्त्ता निशाने पर हैं.
सांसद सतीश गौतम का हुआ था विरोध
अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद सतीश गौतम का चुनाव से पहले ही विरोध शुरू हो गया था. ठाकुर समाज व ब्राह्मण समाज द्वारा बैठक करके एक जुट होकर अच्छे व्यक्ति को वोट देने की अपील की थी. उनके द्वारा संसद सतीश गौतम के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. इस विरोध में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल किए गए.
इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और वर्तमान बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के पैतृक गांव मड़ोली में भी इस बार चुनाव में फ़िजा पूरी तरह बदली हुई दिखी थी. ग्रामीण तो जहां दबी जुबान में विरोध में नजर आए ही वहीं भाजपा के बूथ अध्यक्ष नवरत्न सिंह ने खुद विरोधी दल को वोट दिया. उन्होंने खुलकर अपने ही पार्टी के प्रत्याशी का विरोध किया. उनका वीडिया पर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
ये भी पढ़ें: Krishna Janmabhoomi Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर सुनवाई आज, हिंदू पक्ष की जारी रहेगी बहस