Lok Sabha Election 2024: अफजाल अंसारी 13 मई को दाखिल करेंगे नामांकन, हाईकोर्ट में उसी दिन होनी है सजा को लेकर सुनवाई
UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर सीट से अफजाल अंसारी के 13 मई को नामांकन करने को लेकर लेटर जारी किया है. अफजाल अंसारी मामले में 13 मई को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बीच समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) के नामांकन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. अफजाल अंसारी के नामांकन को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से एक लेटर जारी किया गया है जिसमें उनके नामांकन को लेकर बताया गया कि अफजाल अंसारी कब नामांकन करेंगे.
माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी सोमवार 13 मई को गाजीपुर सीट पर नामांकन करेंगे. इंडिया गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी ने अफजाल को उम्मीदवार बनाया है. 13 मई को अफजाल अंसारी सुबह 10 बजे गाजीपुर में डॉ लोहिया मुलायम सिंह भवन वंशी बाजार से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट जाएंगे और गाजीपुर संसदीय सीट से सपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
13 मई को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
स्पेशल कोर्ट गाजीपुर से मिली चार साल की सजा के खिलाफ दाखिल अफजाल की अपील पर भी 13 मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट मामले में स्पेशल कोर्ट गाजीपुर ने सजा सुनाई है. राज्य सरकार और कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने भी अर्जी दाखिल कर अफजाल की सजा बढ़ाए जाने की मांग की है. जस्टिस संजय सिंह की सिंगल बेंच सुबह 10 बजे से तीनों अर्जियों पर एक साथ सुनवाई करेगी.
अगर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सजा रद्द नहीं की तो अफजाल अंसारी चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. चार साल की सजा सुनाए जाने के बाद संसद सदस्यता खत्म हो गई थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी मंजूर कर ली थी लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई थी. अफजाल अंसारी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाते हुए हाईकोर्ट को 30 जून तक फैसला सुनाने का आदेश दिया था जिसके बाद अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता बहाल हो गई थी.
हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी निगाहें
हालांकि पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट के तहत दो साल से ज्यादा सजा पाया हुआ व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता है. इसलिए अब चुनाव लड़ने को लेकर आखिरी उम्मीद इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है. अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत ने भी नामांकन फार्म खरीदा है. अगर 13 मई को अफजाल को राहत नहीं मिली तो अगले दिन 14 मई को बेटी नुसरत भी नामांकन करेंगी.
ये भी पढ़ें: UP News: बिल्डरों की लापरवाही के चलते क्या घर खरीदारों को होगा नुकसान? हजारों लोगों को नहीं मिला है फ्लैट