UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मऊ की घोसी लोकसभा सीट में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. सीएम योगी ने मंच एनडीए सुभासपा प्रत्याशी अरविंद राज के पक्ष कैंपेन किया. योगी आदित्यनाथ ने मंच से सपा और कांग्रेस पर हमला बोला है. इस दौरान गठबंधन प्रत्याशी अरविंद राजभर ने मंच पर सीएम योगी को दंडवत प्रमाण किया. जिस पर सीएम योगी ने पीठ थपथपाकर उनको आशीर्वाद दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक छह चरणों के चुनाव ने अबकी बार 400 के पार का नारा साबित कर दिया है. पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में देश की तस्वीर बदलने का काम किया. 80 करोड़ गरीबों को फ्री में राशन मिल रहा है. गरीबों का आयुष्मान कार्ड का कार्य किसानों को किसान सम्मन निधि करोड़ों लोगों को शौचालय का सौगात मिल रही है. 4 जून को जब मोदी सरकार बनेगी तो 70 वर्ष के ऊपर के लोगों को आयुष्मान कार्ड मिलेगा.
दूसरी ओर अरविंद राजभर के सीएम योगी को प्रणाम करने पर सपा ने प्रतिक्रिया दी. प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी युवजनसभा पंकज राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव जी पिछले दलित समाज को बराबरी का सम्मान देते हैं दूसरी तरफ भाजपा हमेशा पिछड़ों दलित को सामंतवादी तरीके से उन्हें झुकाना चाहती है अपने पैरों में !अब हम सब को तय करना करना की हमारा सम्मान कहा है.
सपा- कांग्रेस पर बोला हमला
योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा की सोच नकारात्मक है. यह लोग भगवान राम का विरोध करते हैं. अब भारत का भी विरोध करते हैं. पिछड़ों के हक में डकैती डालते हैं. इनका घोषणा पत्र मुस्लिम लीग की घोषणा पत्र लगता है. सीएम योगी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र कहता है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो वह आरक्षण का लाभ मुसलमान को भी देने का काम करेंगे.
सीएम योगी ने कहा कि आरक्षण पिछड़ी जाति अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को ही मिलना चाहिए. वहीं अरविंद राजभर ने मंच से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल्पना राय के अधूरे कामों को पूरा करने का प्रयास करूंगा. घोसी के विकास के लिए जी जान लगाकर चुनाव में किए हुए वादे को 100 प्रतिशत अमली जामा पहनाने में सफल रहा हूं.
ये भी पढ़ें: कौन हैं सपा विधायक रफीक अंसारी, जिन्हें यूपी पुलिस ने किया है गिरफ्तार