Lok Sabha Election 2024: गोंडा में जेल प्रशासन की अनूठी पहल, कैदियों के परिजनों को दिला रहे मतदान की शपथ
UP News: गोंडा में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के आदेश पर जिला जेल प्रशासन ने अनूठी पहल की है. बंदियों से मिलने आने वाले उनके परिजनों को मतदान की शपथ दिलाई जा रही है.
Gonda News: गोंडा में आगामी 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है और जिले में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी लगातार मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रही है. तो वहीं जिला प्रशासन की इस मुहीम में गोंडा की जेल प्रशासन भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनूठी पहल कर लिया है. जिसमें बंदियों से मुलाकात करने आए उनके परिजनों को मुलाकात करने से पहले वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाता है.
जेल में जाने से पहले जिला प्रशासन मेरा गोंडा मेरी शान 20 मई को करें मतदान के स्लोगन का मोहर लगाता है फिर उसके बाद जेल के अंदर भेजा जाता है. गोंडा मंडलीय कारागार के जेल अधीक्षक स्वयं जेल के बाहर आकर मुलाकतियो से वोटिंग के लिए प्रेरित कर जागरुक कर रहे हैं. साथ मतदान करने की शपथ दिला रहे हैं. गोंडा में लगातार मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
कैदियों के परिजनों को दिला रहे मतदान की शपथ
जिला प्रशासन के आदेश पर जेल प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रहा है कल से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है और दोनों शिफ्ट में लगातार जागरूक किया जा रहा है और कल से इस कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है. अब तक 400 से अधिक बंदियो के परिजनों को मतदान के लिए जागरूक किया गया है.
वहीं गोंड़ा जेल में निरुद बंदी से मिलन आये परिजनो ने लोगों ने कहा कि हम जेल में अपने परिजन से मिलने आए हैं जेल अधीक्षक ने हम लोगों को वोटिंग करने के लिए जागरूक किया है बताया है कि मेरा गोंडा मेरी शान 20 मई को करें मतदान, हम लोग हुए मतदान करेंगे और अपने घर वालों और आसपास को भी मतदान के लिए जागरूक करेंगे.
अब तक चार सौ लोगों की किया जागरूक
वहीं पूरे मामले में मंडलीय कारागार की जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है और जिलाधिकारी के निर्देश पर वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.
बंदी से मिलने आए परिजनों को वोटिंग के लिए जागरूक किया जा रहा है मेरा गोंडा मेरी शान 20 मई को करें मतदान के स्लोगन की मोहर बनवाई गई है और मोहर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अब तक लगभग 400 लोगों को जागरूक किया गया है और लगातार जागरूक किया जाएगा ताकि 20 मई को जिले में वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाया जा सके.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल का विपक्ष पर हमला, कांग्रेस पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप